यीशै दास जिला ब्योरो चीफ की रिपोर्ट
क्रमशः आरोपीगण 1-दया साहू आ. अमीन साव उम्र लगभग 50 वर्ष निवासी-लुण्ड्रा थाना- लुण्ड्रा जिला सरगुजा (छ०ग०)
2-एजाज खान आ.स्व० अब्दुल रहमान उम्र लगभग 30 वर्ष निवासी बहेराडीह थाना -लुण्ड्रा जिला सरगुजा (छ०ग०)
जप्त मरूषका- 30 पेटी गोवा व्हीस्की अंग्रेजी शराब प्रत्येक पेटी में 50-50 नग कुल 1500 पाव 270 लीटर किमत करीब 16,5000 /रूपये टाटा नेक्सान कार क्रमांक CG-15-EA-3371 किमत लगभग 13,65000 रूपये .
हम आपको बता दें कि एमसीबी जिला क्षेत्र अंतर्गत थाना खड़गवां का एक शराब परिवहन संबंधित मामला मिडिया के प्रकाश में आया है जहां नवनियुक्त थाना प्रभारी आर.एन. गुप्ता के द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन के आधार पर अवैध शराब परिवहन करते 2 आरोपियों को 30 पेंटी शराब सहित एक चारपहिया वाहन को जप्त करने में बड़ी सफलता हाथ लगी है । उक्त संबंध में थाना खड़गवां पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज, अंकित गर्ग, तथा पुलिस अधीक्षक एमसीबी सिद्धार्थ तिवारी, एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एमसीबी निमेश बरैया ,व डीएसपी तरसीला टोप्पो के निर्देशानुसार अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी दीपिका मिंज के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खड़गवां आर०एन० गुप्ता के नेतृत्व में उप.निरीक्षक राजेन्द्र सिंह प्र०आर० 02 रघुनंदन सिंह सैनिक 382 विनय श्याम को दिनांक 04/02/2024 की रात्रि रोड पेट्रोलिंग गस्त दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुआ था कि एक सफेद रंग का टाटा नेक्सान क्रमांक CG-15-EA-3371 में अंग्रेजी शराब बिजूरी जिला अनुपपुर (म०प्र०) तरफ से खडगवा होकर जा रहे है। उक्त प्राप्त सूचना के आधार पर हमराह स्टाफ एवं गवाहो को साथ लेकर ग्राम -बरदर डेम पुलिया के पास घेराबंदी कर टाटा नेक्शन कार CG-15-EA-3371 को रोककर नाम व पता पूछे जाने पर चालक द्वारा अपना नाम एजाज एवं उसका साथी दया साहू निवासी लुण्ड्रा जिला सरगुजा का रहने वाला बताया और बिजूरी शराब दुकान से शराब लेकर लुण्ड्रा बिक्री करने ले जाना बताया जिसे विधिवत वाहन का तलाशी लेने पर कार के पीछे सीट व डिक्की में कुल 30 पेटी गोवा व्हीस्की अंग्रेजी शराब प्रत्येक पेटी में 50-50 नग कुल 150 पाव 270 लीटर किमत लगभग 165000 रूपये का होना पाया गया। आरोपीयों को नोटिस देकर शराब बिक्री करने या परिवहन करने का पास परमिट चाहा गया जो पास परमिट नही होना बताने पर आरोपीयों कब्जे से उक्त शराब एवं टाटा नेक्शन कार क्र. CG-15-EA-3371 किमती लगभग 1200000 रूपये का गवाहों के समक्ष जप्ती कार्यवाही किया गया । आरोपीयो के विरूद्ध अपराध सदर धारा 34(2) आब.एक्ट का घटित करना सबूत पाए जाने से आरोपी दया साहू, एवं एजाज खान विधिवत गिरफ्तार कर आरोपीयो के विरूद्ध थाना खड़गवां के अप. क्र 42/2024 धारा 34(2) आब.एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपीयो को मान . न्यायलय के न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी खड़गवां आर.एन. गुप्ता,उ.नि.राजेंद्र सिंह, प्र.आर. रघुनंदन सिंह, विनय श्याम की बड़ी सराहनीय भूमिका रही
More News
अध्यक्षों एवं पार्षदों को दी गयी ईवीएम मशीन की जानकारी…
शराब परिवहन करना पड़ा भारी…आदतन बदमाश नागपुर चौकी पुलिस के चढ़ा हत्थे …
वार्ड क्रमांक 05 से भा.ज.पा ने कसी कमर… प्रत्याशी को जीताने भरी हुंकार