December 26, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

बालोद पुलिस द्वारा चलाया गया साइबर जागरूकता अभियान… किया गया जागरूक

जय जयसवाल क्राईम रिपोर्टर छ.ग की खास खबर

हम आपको बता दें कि पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग राम गोपाल गर्ग के द्वारा चलाये जा रहे साइबर प्रहरी अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक एस.आर. भगत के निर्देशन पर तैयार साइबर प्रहरी रथ का थाना डौण्डी क्षेत्र में सायबर जागरूकता अभियान की शुरुआत किया। जिस दौरान थाना प्रभारी डौण्डी/ निरीक्षक मुकेश सिंह के द्वारा छात्र-छात्राओ एवं उपस्थित ग्रामीणजनों को समझाईश दिया गया वहीं किसी भी अनजान व्यक्ति से ओटीपी शेयर नही करने, अनजान नम्बर से आपके रिश्तेदार दोस्त के आवाज में पैसा भेजना या मांगने पर पहले आपके मोबाईल में सेव नम्बर में कॉल कर पता कर लें, जल्दबाजी में पैसा ट्रांसफर न करें। इसी प्रकार के अन्य सायबर ठगी के तरीको से बचाव हेतु पाम्पलेट वितरण तथा लाउड स्पीकर के माध्यम से रिकार्डेड संदेश सुनाकर साइबर अपराध के प्रति जागरूक किया गया तथा साइबर प्रहरी व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया एवं इसकी महत्व से अवगत कराया गया।

You may have missed