जय जयसवाल क्राईम रिपोर्टर छ.ग की खास खबर

पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग श्री रामगोपाल गर्ग के मार्गदर्शन पर पुलिस अधीक्षक बालोद श्री एस. आर .भगत के निर्देशन में सटोरियों पर कड़ी कार्यवाही.
थाना देवरी क्षेत्र के ग्राम- रानीतराई,टांटेगा मोड़ ,जेवर्तला से 4 सटोरी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 12090 रुपए बरामद किया गया
साइबर सेल बालोद और थाना देवरी की कार्यवाही.
पुलिस अधीक्षक बालोद श्री एस . आर. भगत के मार्गदर्शन, एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुनील नायक के निर्देशन तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद श्री प्रतीक चतुर्वेदी के पर्यवेक्षण में थाना देवरी क्षेत्र के ग्राम रानीतराई, टांटेंगा मोड़ , जेवरतला से सट्टा पट्टी लिखते 4 सटोरीयो को पकड़ने में सफलता मिली है ।जिस संबंध में मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है। कि दिनांक विगत दिनों दिनांक 23/2/24 को मुखबिर से सूचना मिला कि थाना देवरी क्षेत्र के ग्राम रानीतराई, टांटेंगा मोड़ , जेवरतला में सट्टा पट्टी लिख रहे है कि सूचना पर साइबर सेल टीम और थाना देवरी की टीम द्वारा घटना स्थल पर रेड कार्यवाही किया गया रेड कार्यवाही में आरोपी 1.पुनानंद साहू पिता बुधराम साहू पता जेवरतला देवरी 2. बालाराम यादव पिता अर्जुन पता महामाई पारा राजनांदगांव 3.विजय विश्वकर्मा पिता शशिभूषण पता डबरा पारा राजनांदगांव 4.राकेश सोनी पिता गया प्रसाद पता मानव मंदिर राजनांदगांव को सट्टा पट्टी खिलाते गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से 12090 रुपए बरामद कर आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ परिषेध अधिनियम की धारा 6 के तहत कार्यवाही किया गया
उक्त प्रकरण में आरोपी गिरफ्तारी में थाना प्रभारी देवरी निरीक्षक प्रशांत गड़पाले, सायबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक जोेगेन्द्र साहू, प्रधान आरक्षक भुनेष्वर मरकाम, विवेक शाही, आरक्षक पूरन देवांगन, विपिन गुप्ता, राहुल मनहरे और थाना देवरी से सउनि लेखराम साहू, प्रधान आरक्षक युगल ठाकुर, नारायण मिश्रा, रामप्रसाद गजभिए की सराहनीय भूमिका रही है।
More News
जप्त गांजा, नशीली इंजेक्शन और टेबलेट को एसपी की मौजूदगी में किया गया नष्ट…
जिले से 50 श्रद्धालुओं का दल अयोध्या धाम के लिए हुआ रवाना…
जिले के नगरपालिकाओं में पंडाल, धरना, जुलूस और रैली के लिए नए दिशा-निर्देश जारी…