यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा) की खास रिपोर्ट
हम आपको बता दें कि थाना जनकपुर पुलिस द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए अंतरराज्यीय सीमा/बॉर्डर पर तैनात कर्मचारियों की तैनाती एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने एक बैठक आहूत की गई उक्त बैठक में मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ पुलिस टीम उपस्थित रही
उक्त संबंध में थाना जनकपुर पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है कि दिनांक 13/3/24 को पुलिस अधीक्षक एमसीबी छत्तीसगढ़ के द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशानुसार एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी ए. टोप्पो के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी जनकपुर द्वारा थाना जनकपुर में आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए राज्य बॉर्डर मीटिंग कार्यक्रम रखा गया जिसमें मध्य प्रदेश के जिला सीधी के थाना कुसमी तथा जिला शहडोल के थाना जैतपुर एवं थाना सीधी (अमझोर) के थाना प्रभारी क्रमशः उप निरीक्षक भूपेश कुमार वैश्य, निरीक्षक आर.के .गायकवाल, निरीक्षक आर.के .मिश्रा , थाना प्रभारी जनकपुर ओ.पी.दुबे , चौकी प्रभारी कुवारपुर स.उ.नि कृष्णा सिंह, एवं अन्य पुलिसकर्मी स.उ.नि गौंटिया राम मरावी,प्र.आर संतोष साहू,प्र.आर धीरेन्द्र सिंह, उपस्थित रहे इस दौरान मध्य प्रदेश राज्य एवं छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा पर ग्राम- चांटी,ग्राम- घुघरी,ग्राम- जैंती,ग्राम – घोरघरा में चेकपोस्ट लगाये जाने हेतु एवं सामाजिक तत्वों पर विधि संगत वैधानिक कार्यवाही तथा वारंट गिरफ्तारी , वारंट स्थाई, वारंट की तामिली में एक दुसरे का सहयोग किये जाने तथा सुचना / आमसूचना के आदान-प्रदान के संबंध में रूप मेप तैयार कर कार्यवाही किये जाने की विस्तृत चर्चा की गई।
More News
अध्यक्षों एवं पार्षदों को दी गयी ईवीएम मशीन की जानकारी…
शराब परिवहन करना पड़ा भारी…आदतन बदमाश नागपुर चौकी पुलिस के चढ़ा हत्थे …
वार्ड क्रमांक 05 से भा.ज.पा ने कसी कमर… प्रत्याशी को जीताने भरी हुंकार