August 31, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

थाना कटघोरा पुलिस के द्वारा अवैध शराब पर ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी…02 प्रकरणों में 47 लीटर अवैध महुआ शराब सहित दो आरोपियों चढ़े पुलिस के हत्थे…

यीशै दास संभाग प्रतिनिधि ( सरगुजा)की खास रिपोर्ट

हम आपको बता दें कि कोरबा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के द्वारा सजग कोरबा अभियान के तहत कोरबा जिले में अवैध एवं अनैतिक कार्यों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी एवं उनकी टीम के द्वारा आज दूसरे दिन भी कार्यवाही करते हुए ग्राम -छुरी निवासी अनिल कुमार पिता मिल्टन कुमार के कब्जे 26 लीटर महुआ शराब एवं जेल रोड कटघोरा निवासी विजय कुमार पाटिल पिता रमेश पाटिल के कब्जे से 21 लीटर महुआ शराब जप्त कर दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड में भेजा गया।
एक दिन पूर्व भी कटघोरा पुलिस द्वारा शराब बनाने वाली भट्टी सहित 65 लीटर महुआ शराब जप्त कर दो आरोपियों को न्यायिक रिमांड में भेजा जा चुका है।