विरेन्द्र कुमार गुप्ता जिला ब्योरो चीफ (अनूपपुर)की खास रिपोर्ट


हम आपको बता दें कि दिनांक 16 /3/ 24 को भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 की तारीखों की घोषणा की गयी जिसके साथ जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो चुका है। लोकसभा चुनाव कोे दृष्टिगत रखते हुए आदर्श आचार संहिता प्रभावशील होने पर जिले के अंतर्राज्यीय चेकपोस्टों में एसएसटी टीम तथा सुरक्षा बलों के द्वारा आने-जाने वाले वाहनों की सघन जांच प्रारंभ की गई है। इसी अनुक्रम में विगत दिनों दिनांक 16 /3/ 24 की रात्रि राष्ट्रीय राजमार्ग NH.43 स्थित अंतर्राज्यीय चेकपोस्ट डोला थाना रामनगर में स्थैतिक निगरानी दल द्वारा जांच के दौरान श्री शैलेंद्र सोनी निवासी मनेन्द्रगढ़ के पास से 10.491 किलो.ग्राम चांदी अनुमानित कीमत 8 लाख 11 हजार की रूपये आंकी गई है।को जप्ती की गया है। जप्तीशुदा चांदी का प्रकरण थाना रामनगर में इस्तगाशा क्रमांक 01/24 दर्ज कर जॉच में लिया गया है। एसएसटी टीम के प्रभारी कार्यपालिक मजिस्ट्रेट श्री शिवराम इरपाचे के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा चुनाव आचार संहिता लागू होने के 12 घण्टों के भीतर बगैर वैधनिक दस्तावेजों के बहुमूल्य चांदी का परिवहन किये जाने पर जप्ती की कार्यवाही की गई है। जप्त किये गये चांदी के संबंध में जांच जारी है।
More News
ब्रेकिंग -1715 महिला नगर सैनिकों , (छात्रावास डियूटी) सहित 500 नगर सैनिकों के रिक्त पदों की भर्ती हेतु लिखित परीक्षा कराये जाने आदेश हुआ जारी… पढ़ें पुरी खबर
मनेन्द्रगढ़ जनपद में पंचायत सचिवों की हुई नई पदस्थापना….
शासकीय निर्देशों की अवहेलना पर कड़ी कार्रवाई, पंचायत सचिव भुनेश्वर सिंह पैकरा को किया गया निलंबित…