March 14, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

उत्कृष्ट विवेचना करने वाले सहायक उप निरीक्षक का बढ़ाया मनोबल… पुलिस अधीक्षक कोरिया ने किया नगद ईनाम से पुरस्कृत…

यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा) की खास रिपोर्ट

आरोपियों को मान. न्यायालय ने 05-05 वर्ष के सश्रम कारावास एवं अर्थदंड से किया है दण्डित.

गदबदी निवासी प्रार्थी- विनोद कुमार आ. जगत सिंह ने थाना बैकुंठपुर में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 25/5/23 को वह बैकुण्ठपुर से रात करीब 08:30 बजे काम से अपनी मोटर सायकल से अपने घर ग्राम- गदबदी जा रहा था। जिसे रास्ते में ग्राम- सलका के पास एक व्यक्ति तथा कुछ आगे पर दूसरा व्यक्ति- प्रार्थी से लिफ्ट मांगे और लिफ्ट देने के बाद सलका बाजार के आगे सुनसान जगह में दोनों- प्रार्थी से जबरन गाड़ी को रोकवाकर मारपीट किये और मोबाईल, मोटर सायकल को लूट कर भाग गये थे।

प्रार्थी के उक्त लिखित रिपोर्ट पर दिनांक 26/5/23 को थाना बैकुण्ठपुर में अप. क्र 133/2023 धारा 394, 34 भादवि. को सउनि. बालकृष्ण राजवाड़े द्वारा पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। विवेचना के दौरान दिनांक 31/5/23 को आरोपीगण संजय जीवन कुजूर तथा निलेश कुमार नाहर उर्फ बिट्टू को कोरिया पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लूटी गई मोटर सायकल एवं मोबाईल फोन को जप्त किया गया था तथा आरोपीगण को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया था।

दिनांक 22/8/23 को विवेचक स.उ.नि. बालकृष्ण राजवाड़े द्वारा मान. न्यायालय में अभियोग पत्र प्रस्तुत किया गया था । मान. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बैकुण्ठपुर जिला कोरिया द्वारा दिनांक 13/3/24 को उक्त प्रकरण प्रमाणित पाते हुए आरोपीगण -संजय जीवन कुजूर तथा निलेश कुमार नाहर को 5 – 5 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 1,000-1,000 रूपये का अर्थदण्ड का दण्डादेश पारित किया गया है।

प्रकरण की संपूर्ण विवेचना स.उ.नि. बालकृष्ण राजवाड़े द्वारा की गई है। पुलिस अधीक्षक ने स.उ.नि. बालकृष्ण रजवाड़े का मनोबल बढ़ाते हुए उनके उत्साहवर्धन हेतु उन्हें नगद ईनाम से पुरस्कृत किया है।

गौरतलब है कि दिनांक 23 फ़रवरी 2024 को एक के बाद एक लगातार चार मामलों का निकाल करने वाले कोरिया पुलिस के अधिकारियों कर्मचारियों का पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार ने उनका मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें नगद ईनाम से पुरस्कृत किया था।