यीशै दास संभाग प्रतिनिधि ( सरगुजा) की खास रिपोर्ट

हम आपको बता दें कि एमसीबी जिला क्षेत्र अंतर्गत थाना जनकपुर पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा-निर्देश व मार्गदर्शन के आधार पर जनकपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हुए अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाते हुए मृतक के पुत्र सहित उसकी पत्नी को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हाथ लगी है।उक्त संबंध में थाना जनकपुर पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है कि – दिनांक 21/3/24 को प्रार्थी – अजय कुमार बैगा पिता श्यामलाल बैगा उम्र लगभग 26 वर्ष निवासी – भगवानपुर थाना – जनकपुर जिला-एमसीबी (छ.ग) द्वारा थाना उपस्थित हो इस आशय का प्रथम सुचना पत्र एवं मर्ग इनटीमेशन दर्ज कराया कि इसका पिता श्यामलाल बैगा जो दिनांक 20/3/24 को शाम लगभग 7 बजे घर से निकला था जिसका दिनांक 21/3/24 को सुबह जब यह शौच के लिए जा रहा था।तभी यह देखा कि इसके पिता का खून से लथपथ शव मिला है।जिसके सिर ,कनपटी ,कलाई,पीठ में चोट के निशान हैं।जिसका किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या कर दिया गया है। उक्त रिपोर्ट के आधार पर थाना जनकपुर पुलिस द्वारा मर्ग क्रमांक 17/24 धारा 174 जा.फौ तथा अप.क्र 64/24 धारा 302 भादंवि का अपराध कायम कर विवेचना, जांच, पंचनामा कार्यवाही में लिया गया जाकर घटनास्थल पर मिले साक्ष्य/ सबूत एवं प्रार्थी व प्रार्थी की पत्नी तथा प्रार्थी की मां का कथन लिया गया उक्त कथन/बातों पर विरोधभास पाये जाने से स्वतंत्र साक्षीगण एवं मुखबिरों से प्राप्त सूचना के आधार पर प्रार्थी के द्वारा ही घटना घटित किये जाने की प्रबल संभावना होने से संदेही प्रार्थी को हिरासत में लेकर पुछताछ किये जाने पर अपना जुर्म करना स्वीकार किया वहीं मृतक पिता श्यामलाल द्वारा प्रार्थी के पत्नी तेरसिया को गाली -गलौज करने पर मना करने से मृतक श्यामलाल प्रार्थी को जलती आग की लकड़ी के टुकड़े से मार दिया था जिस पर प्रार्थी गुस्सा/ आवेश में आकर उसी लकड़ी के टुकड़ा एवं पत्थर की सिलौटी से मारपीट कर श्यामलाल की हत्या कर दिया तथा साक्ष्य/सबूत छुपाने के उद्देश्य से अपनी पत्नी की मदद से शव को घर के बाहर जंगल तरफ फेंक दिया तत्पश्चात प्रार्थी की पत्नी घटनास्थल पर पड़े खून को छुपाने के लिए गोबर से पोताई कर दी थी।जो उक्त प्रकरण में जनकपुर पुलिस द्वारा प्रथक से धारा 201,34 भादंवि का अपराध घटित करना पाये जाने से उक्त धारा जोड़ी गई जाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर मान. न्यायालय के न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
इस प्रकार पुलिस अधीक्षक एमसीबी चंद्रमोहन सिंह को उक्त सुचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी ए. टोप्पो के द्वारा स्वयं जनकपुर पहुंचकर पुलिस की एक विशेष टीम गठित किया गया जिसमें मुख्य रूप से थाना प्रभारी जनकपुर/उप निरीक्षक ओ.पी .दुबे ,स.उ.नि राममिलन मिश्रा ,प्र.आर धीरेन्द्र सिंह,आर.मदन राजवाड़े,आर . संजय सिंह,दीपक मिंज को मामले का खुलासा कर उक्त अज्ञात आरोपी का पता लगाये जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये थे।जिस संबंध में लगातार घटनास्थल तथा आसपास क्षेत्र में विवेचना/पतासाजी कर उक्त उक्त अंधे कत्ल की घटना का महज 24 घंटे के भीतर ही खुलासा करते हुए आरोपी एवं आरोपियों को गिरफ्तार कर अंततः उक्त अंधे कत्ल का पर्दाफाश करने में कामयाबी हासिल किया गया।

More News
संयुक्त मसीही सेवा समिति (छत्तीसगढ़) के तत्वावधान में निकाली गई रैली …सौंपा ज्ञापन
नशे के विरुद्ध कबीरधाम पुलिस का एक और बड़ा प्रहार 2 क्विंटल से अधिक गांजा बरामद… 02 अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार लगभग 70 लाख की जप्ती…
हादसों पर रोकथाम – जिले में शुरू होगी गौधाम योजना शासन की पहल -सड़कों से हटेंगे मवेशी, गौधामों में मिलेगा आश्रय…