जय जयसवाल क्राईम रिपोर्टर (छ.ग )की खास खबर
कुल 21.5 कि.लो ग्राम गांजा कीमत करीब 1,72,000 रुपये 02 नग मोबाइल हैंडसेट कीमती 15,000 रुपया। कुल कीमती किमत लगभग 1,87,000 रुपये जप्त
थाना पेंड्रा के
अप.क्र.92/2024 धारा 20 (बी) NDPS Act.
आरोपी नाम
1- शिव नायक आ.गोविंद नायक उम्र लगभग 45 वर्ष निवासी -अंडी थाना- पेंड्रा
पुलिस अधीक्षक श्रीमति भावना गुप्ता के निर्देशन में जीपीएम पुलिस नशे के कारोबारियो के विरुद्ध लगातार कार्यवाही कर रही है। इसी तारतम्य में थाना पेंड्रा में कुल 21.5 किलोग्राम अवैध मादक द्रव्य गांजा एक आरोपी से जप्त किया गया है।
थाना प्रभारी पेंड्रा को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक व्यक्ति खुज्जी बांध के पास दो प्लास्टिक के बोरी में गांजा रखा है। और डिलीवरी देने वाला है थाना प्रभारी पेंड्रा द्वारा सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया ।
*पुलिस अधीक्षक श्रीमति भावना गुप्ता* के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री ओम चंदेल, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री श्याम कुमार सिदार के निर्देशन में थाना प्रभारी पेंड्रा एवं साइबर सेल को तत्काल टीम बनाकर कार्यवाही हेतु निर्देश दिए।
थाना पेंड्रा एवं साइबर सेल की टीम के द्वारा खुज्जी बांध के पास बताए हुए जगह पर आरोपी को पकड़ा जिसके पास से दो प्लास्टिक की बोरियों में 21.5 केजी गांजा बरामद किया गया। नारकोटिक्स एक्ट के तहत की जाने वाली कार्यवाही का पालन करते हुए आरोपी शिव नायक को विधिवत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया है।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. नवीन बोरकर,उपनिरी. आर एस सेंगर, साइबर सेल से उनि. सुरेश ध्रुव ,प्र.आर. रवि त्रिपाठी, प्र.आर.चौपाल कश्यप, आर. राजेश शर्मा, आर. सुरेन्द्र विश्वकर्मा, आर. महेंद्र परस्ते की बड़ी सराहनीय भूमिका रही हैं ।
More News
अध्यक्षों एवं पार्षदों को दी गयी ईवीएम मशीन की जानकारी…
शराब परिवहन करना पड़ा भारी…आदतन बदमाश नागपुर चौकी पुलिस के चढ़ा हत्थे …
वार्ड क्रमांक 05 से भा.ज.पा ने कसी कमर… प्रत्याशी को जीताने भरी हुंकार