January 3, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

रेत परिवहन करते 7 नग ट्रैक्टर को‌ पकड़ा गया … मची बडी खलबली

यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा) की खास खबर

हम आपको बता दें कि सुत्रो द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार कलेक्टर एमसीबी के निर्देशानुसार जिला क्षेत्र अंतर्गत मनेन्द्रगढ खनिज विभाग निरीक्षक , एवं थाना प्रभारी पोड़ी की संयुक्त टीम गठित कर नदियों से अवैध रेत परिवहन करते 7 नग ट्रैक्टर, ट्रालियों को जप्त कर अपने कब्जे में ले खान खनिज अधिनियम सहित अन्य नियमानुसार कार्यवाही किया गया जाकर उक्त सभी वाहनों को थाना मनेंद्रगढ़/ सिटी कोतवाली में खड़ी करा अग्रिम कार्यवाही जांच/ विवेचना में लिया गया
सुत्र यह भी बताते हैं। कि अचानक हुए उक्त कार्यवाही से रेत परिवहन में लगे वाहन चालकों/ मालिकों में बड़ा हड़कंप मचा हुआ है।