यीशै दास संभाग प्रतिनिधि ( सरगुजा )की खास रिपोर्ट

संपूर्ण भारत में लोकसभा का चुनाव होने के तारीखों का ऐलान के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है। छत्तीसगढ़ में भी तीन चरणों में मतदान होना है। स्वास्थ्य विभाग जिला मनेद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने का एक अनोखा पहल किया गया है। जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेद्रगढ़ में आने वाले मरीजों के ओपीडी पर्ची में सील लगाया गया एवं सील में लिखा गया है, कि “चुनाव का पर्व देश का गर्व“ 2024 को मतदान करें। इस संदेश से मतदाताओं को जागरुक करने का अनोखा पहल सामने आया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सुरेश तिवारी के द्वारा इस प्रकार की पहल करना अपने आप में अनूठा है। जिससे निश्चित ही लोगों को अच्छा संदेश दिया जा रहा है।

More News
खनिज निरीक्षक से हुज्जत बाजी करना ट्रैक्टर संचालक पड़ा भरी… कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर …किया गिरफ्तार
रन फार (यूनिटी) अंतर्गत हो रहे विविध कार्यक्रम…. थाना – जनकपुर पुलिस सहित जनप्रतिनिधि हुए शामिल …
चोरी के प्रकरण पर सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ पुलिस को मिली कामयाबी…01 चढ़ा हत्थे पहुंचा (सलाखों )के पीछे…