विरेन्द्र कुमार गुप्ता जिला ब्योरो चीफ (अनुपपुर)की रिपोर्ट
पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर जितेंद्र सिंह पवार के द्वारा अवैध रेत परिवहन पर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी एवं एसडीओपी कोतमा वी.पी. सिंह के मार्गदर्शन में बिजुरी पुलिस द्वारा आज दिनांक 19/05/2024 को ग्राम मौहरी में घेराबंदी कर एक लाल कलर के महिंद्रा ट्रैक्टर क्रमांक MP 65 AA 1480 से अवैध रेत खनिज परिवहन करने पर रेड कार्यवाही कर अवैध रेत परिवहन करते हुए उक्त ट्रैक्टर ट्राली को जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया तथा आरोपी चालक विनोद सिंह गोंड पिता प्रेमलाल सिंह गौड़ उम्र 26 वर्ष निवासी पंडखुरी थाना बुढार जिला शहडोल हाल कुदारी थाना बिजुरी एवं वाहन स्वामी नारायण प्रसाद द्विवेदी के विरुद्ध थाना बिजुरी में अपराध क्रमांक 133/24 धारा 379 ,414 ,34 भा.द.वी. 4/21 खनिज अधिनियम एवं 130 / 177(3) एम.व्ही. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर अनुसंधान किया जा रहा है उक्त रेड करवाई में थाना प्रभारी बिजुरी निरीक्षक विकास सिंह उप निरीक्षक सोने सिंह परस्ते आरक्षक 504 लक्ष्मण डांगी आरक्षक 225 राजदेव सिंह एवं चालक आरक्षक 264 अनिल मरावी का उल्लेखनीय भूमिका रही।
More News
अध्यक्षों एवं पार्षदों को दी गयी ईवीएम मशीन की जानकारी…
शराब परिवहन करना पड़ा भारी…आदतन बदमाश नागपुर चौकी पुलिस के चढ़ा हत्थे …
वार्ड क्रमांक 05 से भा.ज.पा ने कसी कमर… प्रत्याशी को जीताने भरी हुंकार