यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास खबर

हम आपको बता दें कि एमसीबी जिला क्षेत्र अंतर्गत मनेन्द्रगढ में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा दिनांक 22/06/2024 को मनेंद्रगढ नगर में अखिल भारतीय विधार्थी परिषद की मनेंद्रगढ इकाई की नगर कार्यकारणी बैठक सम्पन्न हुई । इस बैठक में आने वाले वर्ष में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यक्रमों विद्यार्थी परिषद की समस्याओं का निराकरण जैसे कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर मनेंद्रगढ नगर के ग्रीष्मकालीन विस्तारक पलाश पांडेय मौजूद रहे । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के मनेंद्रगढ के नगर मंत्री बृजेंद्र मिश्रा ने बताया की विधार्थियो की समस्या एवं उसका निराकरण करने के लिए वे तत्पर है। एवं इसी दिशा में वह आगे काम करेंगे एवं छात्रों के मुद्दों को लेकर उसके निराकरण के निरंतर प्रयासरत रहेंगे बृजेंद्र मिश्रा ने बताया की आगामी दिनो में प्रदेश नेतृत्व से जो भी कार्य आएँगे वह एवं समस्त टीम उन कार्यों का निर्वहन करेंगे जिस अवसर पर उक्त बैठक में, कार्यालय मंत्री रामकिशोर गुप्ता, सह नगर मंत्री राहुल प्रजापति राज नामदेव, नगर को प्रमुख अविनाश कक्कड़ वह अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

More News
बंगलादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर कल होगा जिले में आंदोलन….
चौकी नागपुर पुलिस की पर्यटकों को दी गई समझाइश…पढ़ें क्या है खास रिपोर्ट
बड़ी ब्रेकिंग)- वन परिक्षेत्र अधिकारी सहित रेजर के खिलाफ कांग्रेस का लगातार बढ़ रहा आक्रोश….भालू विचरण एवं हमले से परेशान शहरवासी… आखिरकार जिम्मेदार कौन???