यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास खबर
भारत सरकार मंत्रालय द्वारा पदम पुरस्कार की श्रृंखला में पद्म विभूषण पद्म, भूषण तथा पद्मश्री पुरस्कारों के लिए वर्ष 2025 हेतु नामांकन प्रस्ताव 15 सितंबर 2024 तक ऑनलाईन ¼https//awards.gov.in½ के माध्यम से चाही गई है। पुरस्कार के लिए निर्धारित पात्रता एवं मापदण्ड के अनुरूप स्पष्ट अनुशंसा सहित योग्य, पात्र व्यक्तियों के नामांकन प्रस्ताव विभाग के माध्यम से सामान्य प्रशासन विभाग को 30 अगस्त 2024 तक प्रेषित किये जाने के निर्देश है। उपरोक्तानुसार खेल के क्षेत्र में पद्म विभूषण, पद्म भूषण तथा पद्मश्री पुरस्कार के लिये भारत सरकार के गाइडलाइन अनुसार निर्धारित पात्रता एवं मापदण्ड के अनुरूप स्पष्ट अनुशंसा सहित योग्य, पात्र व्यक्तियों के नामांकन प्रस्ताव आमंत्रित किये जाने हैं। भारत सरकार के संलग्न पत्र में दिये गये निर्देशानुसार 15 अगस्त 2024 तक इस संचालनालय को प्रेषित करने का कष्ट करें। उक्त तिथि के पश्चात् प्राप्त होने वाले नामांकन पर विचार नहीं किया जयेगा।

More News
खनिज निरीक्षक से हुज्जत बाजी करना ट्रैक्टर संचालक पड़ा भरी… कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर …किया गिरफ्तार
रन फार (यूनिटी) अंतर्गत हो रहे विविध कार्यक्रम…. थाना – जनकपुर पुलिस सहित जनप्रतिनिधि हुए शामिल …
चोरी के प्रकरण पर सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ पुलिस को मिली कामयाबी…01 चढ़ा हत्थे पहुंचा (सलाखों )के पीछे…