यीशै दास संभाग प्रतिनिधि सरगुजा की खास रिपोर्ट
न्यायालय के रा०प्र०क० 202205011600038/ब-121/ 2021-22 पक्षकार दिनेश प्रति छत्तीसगढ़ शासन ग्राम चैनपुर में पारित आदेश 07 अक्टूबर 2022 के परिपालन में ग्राम चैनपुर स्थित भूमि खसरा नम्बर 136/4 रकबा 0.016 हे. भूमि सोनकुंवारी गोंड़ से दिनांक 11/02/1992 को पंजीकृत बैनामा के माध्यम से अनावेदक श्री दिनेश पबिया द्वारा कलेक्टर कोरिया से विधिवत अनुमति प्राप्त किए बिना क्रय किया गया है। अतः ग्राम चैनपुर स्थित भूमि खसरा नम्बर 136/4 रकबा 0.016 हे. भूमि के अंतरण पर छत्तीसगढ़ भू-राजस्व संहिता 1959 की धारा 170 (ख) के प्रावधान आकर्षित होने के कारण प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही संचालित है। इस प्रकरण में अनावेदक की उपस्थिति हेतु प्रकरण की सुनवाई 15 जनवरी 2024 से नियत है। राजस्व नोटिस एवं चस्पा नोटिस तामिली पश्चात् भी अनावेदक उपस्थित नहीं हुआ है। अतः प्रकरण में अनावेदक पक्ष की सुनवाई, उपस्थिति एवं रा०प्र०क० 202205011600038 /ब-121/2021-22 पक्षकार दिनेश को प्रति छत्तीसगढ़ शासन, ग्राम चैनपुर में पारित आदेश दिनांक 07 अक्टूबर 2022 के क्रियान्वयन के संबंध में अनावेदक श्री दिनेश आत्मज जगदीश, निवासी बस स्टैंड के पास घुटरा, तहसील केल्हारी, जिला एमसीबी (छ०ग०) आगामी पेशी दिनांक 15 जूलाई 2024 को न्यायालयीन समयावधि में अनिवार्यतः उपस्थित हो, अन्यथा एक पक्षीय कार्यवाही के लिए स्वयं जिम्मेदार होंगे। निर्धारित तिथि पर पश्चात् किसी भी प्रकार की आपत्ति अथवा दावा स्वीकार नहीं किया जाएगा
More News
अध्यक्षों एवं पार्षदों को दी गयी ईवीएम मशीन की जानकारी…
शराब परिवहन करना पड़ा भारी…आदतन बदमाश नागपुर चौकी पुलिस के चढ़ा हत्थे …
वार्ड क्रमांक 05 से भा.ज.पा ने कसी कमर… प्रत्याशी को जीताने भरी हुंकार