यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट
मनेन्द्रगढ़ –
हम आपको बता दें कि विगत दिवस सिटी हाॅस्पिटल मनेन्द्रगढ के द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर का आयोजन मनेन्द्रगढ़ विकासखण्ड के ग्राम-पंचायत परसगढ़ी के पंचायत भवन में किया गया जहां उक्त शिविर का आयोजन दोपहर 12 बजे से सायं 05 बजे तक किया गया उक्त शिविर में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणो ने आकर अपने स्वास्थ्य की जांच कराई। शिविर में हाईपर टेंशन, अस्थमा, डायविटिज, चर्मरोग, शिशु रोग, स्त्री रोग, लिवर-किडनी रोग, पेट रोग इत्यादि से संबंधित मरीजों ने आकर निःशुल्क परामर्श व दवाईया प्राप्त किया तत्पश्चात ग्राम-पंचायत में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर के आयोजन से सरपंच सहित समस्त ग्रामवासी काफी उत्साहित रहे। ग्रामवासियों ने सिटी हाॅस्पिटल के डाॅक्टर व टीम से अनुरोध किया है कि एक बार पुनः उक्त शिविर का आयोजन किया जाये जिससे बचे हुए ग्रामीणों को भी निःशुल्क स्वास्थ्य जांच का लाभ मिल सके। उक्त शिविर के सफलतापूर्वक संचालन में ग्रामपंचायत पदाधिकारियों के साथ साथ स्थानीय एनजीओं आर्थो वेलफेयर फाउण्डेशन की टीम की भी अहम भूमिका रही। अंततः ग्रामपंचायत सरपंच श्रीमती किरन गोंड व उपस्थित ग्रामवासियों ने सिटी हाॅस्पिटल से आए डाॅ. किरन किशोर, डाॅ. सिम्पी सिंह व स्टाॅफ नर्स सुनिता सिंह, राधा देवांगन, लक्ष्मी दास, ज्योति देवांगन, भूमिका साहू एवं एनजीओं से आए नौशान विलियमसन उर्फ डाडू व मनोज कुमार मण्डल का आभार व्यक्त किया गया
More News
अध्यक्षों एवं पार्षदों को दी गयी ईवीएम मशीन की जानकारी…
शराब परिवहन करना पड़ा भारी…आदतन बदमाश नागपुर चौकी पुलिस के चढ़ा हत्थे …
वार्ड क्रमांक 05 से भा.ज.पा ने कसी कमर… प्रत्याशी को जीताने भरी हुंकार