July 4, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

सोनहत सप्ताहिक बाजार के पास नगदी व कार को लूट कर ले जाने वाला 01 आरोपी गिरफ्तार 03 तीन फरार…

यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास खबर

अप. क्र  – 123/24

धारा 309(6), 296 भा.न्या.सं.

आरोपी का नाम –
दीपक कोल आ. मंधारी कोल उम्र करीब 25 वर्ष निवासी-कोलपारा थाना- सोनहत जिला कोरिया (छ०ग०)

दिनांक 11 जुलाई 2024 को प्रार्थी- विवेक सिंह आ. उपेंद्र सिंह उम्र लगभग 31 वर्ष निवासी -ग्राम उझांव चौकी रामगढ़, थाना सोनहत में उपस्थित होकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 10 जुलाई 2024 को शाम को (बैकुंठपुर) से अपने साथी विनोद परवार के साथ अपने कार वेगनआर से अपने घर ग्राम -उझाव जा रहा था, कि लगभग 08:00 बजे सोनहत बाजार से थोड़ा आगे रूककर गाड़ी से उतरा तो पीछे से 04 आदमी मोटरसायकल से आये जिनमें 01 दीपक कोल निवासी सोनहत था। दीपक कोल ने मेरे एवं मेरे साथी के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट कर कार की चाबी छीन लिया, कार के डेस बोर्ड में रखे 19000/- रु को भी निकाल लिया और वे लोग कार को अपने साथ लेकर चले गये
तत्पश्चात उक्त प्रार्थी की रिपार्ट पर थाना सोनहत के अप.क्र 123/2024 धारा 309(6) भा.न्या.सं. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान प्रार्थी एवं उसके साथी से पूछताछ कर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया एवं प्रकरण के नामजद मुख्य आरोपी दीपक कोल आ. मंधारी कोल उम्र  करीब 25 वर्ष निवासी ० कोलपारा सोनहत को उसके निवास स्थान पर घेराबंदी कर पकड़ा गया है। आरोपी दीपक कोल से पूछताछ करने पर उसने बताया की वह पूर्व रंजिश के कारण अपने साथी कालेन्द्र सोनवानी एवं 02 अन्य के साथ मिलकर सप्ताहिक बाजार सोनहत के आगे विवेक सिंह से मारपीट कर उक्त घटना को अंजाम दिया है।

आरोपी दीपक कोल के द्वारा अपने 03 अन्य साथी के साथ मिलकर उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया है ।  आरोपी दीपक कोल के विरूद्ध साक्ष्य सबूत पाये जाने पर हिरासत में लिया गया है।

आरोपी के द्वारा लूटे हुए रकम को खर्च करना बताया है। एवं कार को आरोपी के घर से बरामद किया गया। प्रकरण में आरोपी दीपक कोल के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। अन्य शेष 03 आरोपीगण फरार है। जिनकी पता तलाश जारी है।