यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास खबर

थाना – थाना बैकुंठपुर (पुलिस चौकी पोड़ी बचरा)
अप.क्र – 243/2024
धारा – 74, 75, 78 BNS व 08 पाक्सों एक्ट
आरोपी का नाम –
राम विकास आ. कृष्णा सिंह उम्र करीब 20 वर्ष निवासी-ग्राम बैमा पुलिस चौकी- पोड़ी बचरा थाना-बैकुंठपुर जिला कोरिया (छ०ग०)
नाबालिक पीड़िता ने थाना (बैकुंठपुर) में उपस्थित होकर लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैमा में कक्षा 12वीं की पढ़ाई कर रही है । उसके गांव का राम विकास जो रिश्ते में उसका ममेरा भाई लगता है ।बीते कुछ दिनों से मना करने के बाद भी उसका पीछा कर रहा है।
दिनांक 22 जुलाई 2024 को जब स्कूल से अपनी बहन सुखमनिया एवं प्रीति के साथ वापस घर लौट रही थी ।तब शाम को रास्ते में धान सोसाइटी के पास राम विकास ने तुम्हें पत्नी बनाकर ले जाऊंगा कहकर बेइज्जत करने के नियत से उसे पकड़ लिया, तब मैं उसे धक्का दी और चिल्लाई तब राम विकास वहां से भाग निकला।
नाबालिक आवेदिका के रिपोर्ट पर थाना बैकुंठपुर में अपराध क्रमांक 243/2024 धारा 74, 75, 78 BNS व 08 पाक्सों एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया है।
विवेचना के दौरान पीड़िता एवं चश्मदीद गवाहों से पूछताछ कर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया l प्रकरण सदर के विवेचना से प्रकरण के आरोपी राम विकास आ. कृष्णा सिंह उम्र लगभग 20 वर्ष निवासी ग्राम बैमा के द्वारा उक्त अपराध घटित करना एवं सबूत पाए जाने से प्रकरण के नामजद आरोपी राम विकास के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुए दिनांक 24 जुलाई 2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
More News
जप्त गांजा, नशीली इंजेक्शन और टेबलेट को एसपी की मौजूदगी में किया गया नष्ट…
जिले से 50 श्रद्धालुओं का दल अयोध्या धाम के लिए हुआ रवाना…
जिले के नगरपालिकाओं में पंडाल, धरना, जुलूस और रैली के लिए नए दिशा-निर्देश जारी…