यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट
खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 अन्तर्गत, द्वार प्रदाय परिवहन के लिए एसओआर दर के आधार पर तृतीय ई-निविदा आमंत्रित की गई है। जिसमें बीड प्रारंभ 22 जुलाई 2024 को सुबह 11:00 बजे एवं बीड प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 01 अगस्त 2024 को सायंकाल 5:00 बजे तक नियत की गई है। इसके पश्चात 02 अगस्त 2024 को जिला कार्यालय स्तर पर जिला स्तरीय कमेटी द्वारा अपने जिले के निविदा अन्तर्गत प्राप्त ऑनलाईन टेक्निकल बीड खोली जायेगी, टेक्निकल बीड में क्वालीफाई निविदाकारों की ही प्राईज बीड खोला जाना है। निविदा सूचना वेबसाईट http//eproc.cgstate.gov.in में एवं राज्य सरकार की वेबसाईट www.cgstate.gov.in पर उपलब्ध है।
More News
जप्त गांजा, नशीली इंजेक्शन और टेबलेट को एसपी की मौजूदगी में किया गया नष्ट…
जिले से 50 श्रद्धालुओं का दल अयोध्या धाम के लिए हुआ रवाना…
जिले के नगरपालिकाओं में पंडाल, धरना, जुलूस और रैली के लिए नए दिशा-निर्देश जारी…