यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास खबर









हम आपको बता दें कि एमसीबी जिला क्षेत्र अंतर्गत थाना झगराखाड के अधीन आने वाले कोड़ा रोड की जर्जर हालात हो सकती है। जिसके पीछे की वजह नाली निकासी का न होना भी एक तरह से कहा जा सकता है । उक्त संबंध में शिकायतकर्ता -विष्णु कांत शर्मा ने मीडिया को जानकारी दे बताया कि पानी निकासी का मुख्य कारण न होना गौरी रजक नामक व्यक्ति है । जिसके द्वारा घर बना लिया गया है। और निकासी की व्यवस्था नहीं कराई गई है। उक्त वजह से सड़क किनारे गड्ढे हो चुके हैं । और सड़क के धराशाई होने का भी खतरा बना हुआ है। आगे इसी कड़ी में श्री शर्मा द्वारा मीडिया को जानकारी दे बताया गया कि कलेक्टर महोदय एवं एसडीएम खड़गवां सहित चौकी कोड़ा में उनके द्वारा लिखित शिकायत किया गया था। किंतु आज तक कोई आवश्यक कार्रवाई न किए जाने से एवं पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण उनके खेत खराब हो चुके हैं। वही उक्त संबंध में कोड़ा निवासी अयोध्या रजक- ने भी तत्काल मीडिया से रूबरू हो जानकारी से अवगत कराया की यहां पर पुल बना है। सड़क बना है। जो शर्मा जी के खेत से बना है। हमारी इतनी ही जमीन है। मेरे दो बच्चे हैं मकान बनाया हूं। दुकानदारी के लिए यहां से हम कहां जाएंगे। हम इतना चाहते हैं ।कि नाली के लिए नीचे से पाइप लगाकर आपसी समझौते अनुरूप नाली निकाल दिया जाए जिससे समस्या का समाधान हो सके ।जानकारी दिया गया
तत्पश्चात छत्तीसगढ़ लायंस न्यूज़ द्वारा जब उक्त संबंध में एसडीएम महोदय – से फोन माध्यम उक्त समस्या के संदर्भ- में चर्चा की गई।तो उनके द्वारा जानकारी दें बताया गया कि -अभी उक्त समस्या मेरे सज्ञान में नहीं है ।आपके द्वारा जानकारी मिली है ।देख कर बता पाऊंगा जानकारी दिया गया
अब देखना यह होगा कि आखिरकार कब तक उक्त पड़े लंबित प्रकरण को ध्यान दें आवश्यक कार्यवाही किया जाता है। या फिर यूं कहें किसी बड़े जनहानि के बाद कोई ठोस कदम उक्त सड़क से नाली निकासी हेतु कराया जाएगा ???
More News
ब्रेकिंग -1715 महिला नगर सैनिकों , (छात्रावास डियूटी) सहित 500 नगर सैनिकों के रिक्त पदों की भर्ती हेतु लिखित परीक्षा कराये जाने आदेश हुआ जारी… पढ़ें पुरी खबर
मनेन्द्रगढ़ जनपद में पंचायत सचिवों की हुई नई पदस्थापना….
शासकीय निर्देशों की अवहेलना पर कड़ी कार्रवाई, पंचायत सचिव भुनेश्वर सिंह पैकरा को किया गया निलंबित…