May 9, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

शहीद सैनिकों के परिजनों और उनके आश्रितों की देखभाल करना देश के प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी…

यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट

आजादी के 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मनेन्द्रगढ़ में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। श्री तोखन साहू ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहरा कर देश के लिए शहीद हुए शहीदों को किया नमन। केन्द्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने परेड का निरीक्षण करने के पश्चात् प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस के इस पावन अवसर पर आप सभी प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि हम सभी देशवासियों के लिए यह गौरव का पल है, वीर शहीदों, जिन्होंने देश के आजादी के लिए अपने प्रणों की आहुति दी है, उनके सपनों को साकार करने का संकल्प लेने का यह दिन है। देश और समाज आगे विकसित भारत की ओर आगे बढ़े इसके लिए हम सभी को मिल जुल कर आगे बढ़ना की आवश्यकता है। जिसके बाद शहीद हुए वीर जवानों के तीन शहीद परिवार आरक्षक क्रमांक 388 स्व. श्री बृजभूषण श्रीवास्तव सेनानी 9 वीं. वाहिनी छ.ग. बल दंतेवाड़ा, 15 मार्च 2007, रानीबोदली दंतेवाड़ा में नक्सली मुठभेड़ में शहीद हो गये। जो नगर पंचायत के झगराखांड, तहसील मनेन्द्रगढ़, जिला एमसीबी (छ.ग.) में निवास करते थे। शहीद की पुत्री इशिता श्रीवास्तव को जिला पुलिस विभाग में महिला आरक्षक के रूप में पदस्थापना हुई है, जिनका तैनाती थाना झगराखांड, जिला मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर छ.ग. में हुई है। एक बहन आयुषी श्रीवास्तव उम्र 22 वर्ष है, जो रायपुर में प्राइवेट नौकरी करती है। शहीद आरक्षक 320 स्व. श्री राजेश कुमार पटेल 2 री वाहिनी, सीएएफ सकरी,  19 अगस्त 2011 भद्राकाली बीजापूर में नक्सली मुठभेड़ में शहीद हो गये। जो जिले के मोहन कालोनी हल्दीबाड़ी चिरमिरी, जिला एमसीबी (छ.ग.) में निवासी थे। शहीद का भाई सुरेश कुमार पटेल पुलिस अधीक्षक कार्यालय बिलासपुर में सहायक उप निरीक्षक के पद पर कार्यरत है। शहीद के माता-पिता वर्तमान में बिलासपुर में निवासरत है। शहीद आरक्षक बीएसएफ बैच श्री हरिकेश प्रसाद 122 वीं बटालियन बीएसएफ 13 फरवरी 2016 को थाना पखांजूर, जिला कांकेर में नक्सली मुठभेड़ में शहीद हो गये। शहीद के परिवार से शहीद के भाई श्री भोजराम आ. श्री रामलखन 37 वर्ष भाई प्रधान आरक्षक है जो क्राईम ब्रांच सरगुजा में कार्यरत है। सभी शहीद परिवारों को सांत्वना देते हुए उन्हें साल व श्रीफल भेंट कर उनका सम्मान किया। सम्मान के दौरान उन्होंने कहा कि शहीद सैनिकों के परिजनों और उनके आश्रितों की देखभाल करना देश के प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। मैं सभी सेवारत सैनिकों, भूतपूर्व सैनिकों, विधवाओं और उनके आश्रितों के प्रति शुभकामनाएं व्यक्त करता हूँ।