यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट











हम आपको बता दें कि दिनांक 16/8/24 की शाम मनेंद्रगढ़ जिला मुख्यालय के समीप गांधी चौक में भाजपा , बजरंग दल एवं सर्व हिंदू समाज के तत्वावधान में बंग्लादेश में हो रहे हिंदुओं के साथ अत्याचार को लेकर
सभा करते हुए मनेंद्रगढ़ शहर के विभिन्न जगहों से होकर मशाल रैली निकला गया तथा उक्त दौरान गांधी चौक में पुतला दहन भी किया गया जिसमें काफी संख्या में नागरिकगण उपस्थित रहे ।
साथ ही बांग्लादेश में लगातार हो रहे हिन्दुओ के साथ दुष्कर्म जैसी घटनाओ को भी लेकर हिन्दू समाज के लोगो मे आक्रोश है ।जिसको लेकर भगत सिंह तिराहे से मशाल जुलूस निकाल नगर के विभिन्न चौक होते हुये गांधी चौक पहुँच कर बांग्लादेशी व जिहादियों का पुतला दहन किया गया और सरकार से मांग की गई कि हमारे जो भी हिन्दू समाज के लोग है ।उन्हें जल्द ही सुरक्षा प्रदान की जाये
जिसके मद्देनजर पुलिस प्रशासन भी मौजूद रहा
उक्त अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल केशरवानी, राहुल सिंह , धर्मेन्द्र पटवा , रामचरित द्विवेदी ,अंकुर जैन,रतन केसरवानी ,भरत दुबे , आदित्य अग्रवाल, हिमांशु श्रीवास्तव,रवि सिंह, अखिलेश मिश्रा ,किशन शाह ,कौशल सिंह , बृजेन्द्र मिश्रा ,इकबाल सिंह,
किशन सिंह चंदेल,शिवा सेन , मनोज केसरवानी, प्रिंस शर्मा जे.के सिंह ,सहित महिला मोर्चा से अनुपमा निशी, कोमल पटेल , गीता पासी , जया कर , प्रतिमा पटवा आदि अन्य काफी संख्या में उपस्थित रहे।
More News
भगत सिंह चौक में 17 सितम्बर को आदि सेवा पर्व और सेवा पखवाड़ा के तहत प्रधानमंत्री की लगेगी प्रदर्शनी…
मनेंद्रगढ़, जशपुर समेत छत्तीसगढ़ में 6 नए फिजियोथेरेपी महाविद्यालयों के निर्माण को प्रशासनिक स्वीकृति…
मनेंद्रगढ़, जशपुर समेत छत्तीसगढ़ में 6 नए फिजियोथेरेपी महाविद्यालयों के निर्माण को प्रशासनिक स्वीकृति…