यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास खबर
दुष्कर्म की वह हत्या के आरोपियों को फांसी की मांग
कोलकाता पश्चिम बंगाल के आरजी मेडिकल कॉलेज की महिला चिकित्सक के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म व हत्या के विरोध में मनेंद्रगढ़ के भगत सिंह चौक में सभी स्वास्थ्य अधिकारियों ,स्वास्थ्य कर्मचारी मितानिन ,पैरामेडिकल एवं नर्सिंग स्टाफ के द्वारा कैंडल जलाकर अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की गई व आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर सभी के विरुद्ध फास्ट्रेक कोर्ट में सुनवाई कर फांसी की मांग की गई समाचार सूत्रों से प्राप्त खबर अनुसार उक्त महिला चिकित्सक को न्याय दिलाने हेतु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा पूरे देश में राष्ट्रव्यापी आंदोलन चलाकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है ।
इस तरह की घटनाएं हृदय को झकझोर कर देने वाली है।
देश के किसी राज्य में शासन प्रशासन व कानून के रखवालो का इस तरह बेलगाम होना संदेह उत्पन्न करता है असामाजिक तत्वों द्वारा अस्पताल में तोड़फोड़ कर सबूत को मिटाने का भी प्रयास किया गया इस तरह की घटनाएं मनेंद्रगढ़ में भी पूर्व में घटित हो चुकी हैं स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के समस्त पदाधिकारी एवं कर्मचारी चिकित्सके पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा संयुक्त बयान में कहा गया हमारे घर की महिलाएं भी ग्रामीण क्षेत्रों में सुनसान जगह पर रहकर अकेले कार्य करती हैं लेकिन शासन प्रशासन द्वारा कोई सुरक्षा मुहैया नही कराई जाती है आए दिन अस्पतालों में सामाजिक तत्वों द्वारा उपद्रव डॉक्टर कर्मचारियों के साथ मारपीट की जाती है ।जिसकी हम घोर निंदा करते हैं। इस घटना के आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी कर एवं पीड़िता को न्याय मिलने तक आने वाले समय में भी इस आंदोलन को वृहद रूप दिया जाएगा
More News
बलिका एवं महिला खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन…
कलेक्टर ने नकली और गुणवत्ताहीन पनीर के खिलाफ सतत कार्यवाही करने के दिए निर्देश…
जिले में “एक राष्ट्र एक राशनकार्ड” योजना के तहत ई-केवाईसी कार्य में तेजी लाने के निर्देश…