December 24, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

बाईक चोरी करनें वाले 03 आरोपी चढ़े… सिटी कोतवाली पुलिस के हत्थे…

यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास खबर

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है।कि दिनांक 22/8/24 को प्रार्थी – राजेन्द्र बोथरा निवासी गुरूनानक चौक मनेंद्रगढ़ द्वारा थाना मनेंद्रगढ़ उपस्थित हो मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 13/8/24 को अपनी होंडा लीवो मोटर सायकल क्रमांक MP-65-MB-9846 को अपने घर के बाहर खड़ा किया हुआ था ।जो सुबह लगभग 8.30 बजे अपने घर के बाहर निकल देखा तो उक्त प्रार्थी की मोटर सायकल नहीं थी ।जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना मनेंद्रगढ़ सिटी कोतवाली के अप.क्र 277/24 धारा 303(2) B.N.S कायम कर विवेचना में लिया गया तंदुउपरात एक अन्य प्रार्थी- दिलीप यादव निवासी – चैनपुर द्वारा दिनांक 26/8/24 को थाना उपस्थित होकर मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह दिनांक 19/8/24 को अपनी प्लेटिना मोटर सायकल क्रमांक CG-16-CM-6532 से शासकीय अस्पताल मनेंद्रगढ़ के सामने आकर दिन करीब 11.30 मोटर सायकल को खड़ी कर अस्पताल के अंदर भर्ती अपने कर्मचारी को देखने के लिए गया हुआ था।कि लगभग 12 बजे वापस आया तो उक्त प्रार्थी की मोटर सायकल नहीं थी ‌।जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। तत्पश्चात उक्त प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना मनेंद्रगढ़ सिटी कोतवाली में अप.क्र 278/24 धारा 303(2) बी.एन.एस कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया जाकर पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा अंकित गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक एमसीबी चंद्रमोहन सिंह तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एमसीबी अशोक वाडेगावकर व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी ए. टोप्पो के नेतृत्व पर पुलिस की एक विशेष टीम गठित कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी 1-खेलन पाल उर्फ रामखिलावन आ. स्व.रूपलाल पाल उम्र करीब 48 वर्ष निवासी – सी.एन.पी .डी .आई बिजूरी थाना – बिजूरी जिला अनुपपुर (म.प्र)
2- दल प्रताप सिंह आ. हरि सिंह उम्र लगभग 25 वर्ष निवासी- डोहडा बोदरापारा थाना – बैकुंठपुर जिला कोरिया ( छ.ग)
3- शेर सिंह आ. गुमान सिंह गोंड उम्र करीब 22 वर्ष निवासी- मझौली माझापारा थाना – खड़गवां जिला एमसीबी (छ.ग) के मेमोरेंडम कथन के आधार पर चोरी किए गए उपरोक्त दोनों मोटर सायकलो को जप्त कर आरोपियों को मान . न्यायालय के न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।

उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ सुनील तिवारी, स.उ.नि चेतन राम राजवाडे ,प्र.आर इस्तयाक खान , पुष्कल सिन्हा, हेमंत मिंज,आर. जितेंद्र ठाकुर, भूपेंद्र यादव, राकेश तिवारी, सैनिक विनय श्याम की बड़ी सराहनीय भूमिका रहीं

You may have missed