December 21, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

साली से बलात्कार करने वाला … जीजा बिजुरी पुलिस की गिरफ्त में…

विरेन्द्र कुमार गुप्ता की जिला ब्यूरो चीफ (अनुपपुर)की खास खबर

दिनांक 20/06/2024 को फरियादिया थाना उपस्थित हो जुबानी रिपोर्ट लेख कराई कि संतोष कोल उर्फ गोलू उम्र करीब 26 वर्ष निवासी राजनगर हाल मुकाम भालूगुडार बिजुरी जो रिश्ते में उसका जीजा है। कि दिनांक 19/06/2024 को दिन लगभग 12:00 बजे फरियादिया को अकेला नहाते हुए देख कर उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाकर बलात्कार किया है‌।
जिस घटना को उसकी मां के देखने पर आरोपी संतोष कोल घटना स्थल से फरार हो गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना बिजुरी में अप. क्र 157/ 24 धारा 376, 376( 2)(च) ता.हि  का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया जाकर घटना दिनांक से लगातार फरार आरोपी को दिनांक 29/08/2024 को रात्रि में बुढार के पास से गिरफ्तार किया जाकर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी /निरीक्षक बिजुरी  विकास सिंह, उप निरीक्षक सोने सिंह परस्ते, स. उ. नि उदय प्रजापति, प्र. आर.सतीश मिश्रा, आर. लक्ष्मण डांगी, आर. रवि सिंह एवं चालक आर.अनिल मरावी एवं साइबर सेल प्र. आर राजेंद्र अहिरवार की बड़ी सराहनीय भूमिका रही