December 24, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

बलात्कार के गंभीर प्रकरण में फरार चल रहे… आरोपी को कोरिया पुलिस ने गोयनी बॉर्डर से किया गिरफ्तार…

यीशै दास संभाग प्रतिनिधि ( सरगुजा)की खास रिपोर्ट

पुलिस थाना- सोनहत, जिला कोरिया

अप. क्र – 120/2024

धारा – 376 ( 2)(ढ)IPC

आरोपी नाम- रामसुंदर सिंह आ. नवल सिंह उम्र लगभग 29 वर्ष निवासी- ग्राम जालपानी थाना लंघाढोल जिला सिंगरौली( मध्य प्रदेश )

प्रार्थिया द्वारा दिनांक 09/07/2024 को थाना सोनहत आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि ग्राम -जालपानी थाना-लंघाडोल जिला सिंगरौली( मध्य प्रदेश) का निवासी रामसुंदर सिंह पिता नवल सिंह मेरे साथ वर्ष 2019 से शादी का झांसा देकर गलत संबंध बनाया हैं। मेरे द्वारा शादी करने के लिए कहने पर इंकार कर रहा हैं।

प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अप. क्र 120 /24, धारा – 376 (2)(ढ) IPC का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, आरोपी को पकड़ने के लिए एक टीम उसके निवास स्थल पहुंची थी ।जहाँ पर वह नहीं मिला, फरार हो गया था। जिस पर पुलिस द्वारा पर्याप्त गंभीरता एवं संवेदनशीलता दिखाते हुए आरोपी की निरंतर पतासाजी की जा रही थी।

इसी दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि आरोपी रामसुंदर सिंह गोयनी क्षेत्र के बॉर्डर जालपानी में आया हुआ है। जिस पर से दिनांक 27 अगस्त 2024 को कोरिया पुलिस की टीम ने उक्त आरोपी रामसुंदर सिंह आ. नवल सिंह उम्र लगभग 29 वर्ष निवासी ग्राम -जालपानी थाना -लंघाढोल जिला सिंगरौली (मध्य प्रदेश) को घेराबंदी कर पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई हैं।आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया हैं।

You may have missed