यीशै दास संभाग प्रतिनिधि(सरगुजा)की खास खबर
हम आपको बता दें कि एमसीबी जिला क्षेत्र अंतर्गत मनेंद्रगढ़ सिटी कोतवाली में दिनांक 5/9/24 को गणेश चतुर्थी तथा आगामी समय पर इद उल जूहा त्यौहार के संबंध में शांति समिती की बैठक आहूत की गई जिस दौरान एडीशनल एसपी अशोक वाडेगावकर, एसडीओपी मनेंद्रगढ़ ए. टोप्पो,थाना प्रभारी उप निरीक्षक सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ सुनील तिवारी, एसडीएम मनेंद्रगढ़ सहित तहसीलदार उक्त बैठक में उपस्थित रहे।तथा उक्त बैठक में आये हुए विभिन्न पड़ालो के आयोजक,डीजे संचालक, पार्षदगण, जनप्रतिनिधि, पत्रकार बंधु, एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।जिन्हें क्रमवार पृथक- पृथक अधिकारियों द्वारा त्यौहारो को शांति पुर्वक मनाने ,तेज ध्वनि से डीजे न बजाने , इत्यादि अन्य की संक्षिप्त जानकारी प्रदान की गई जिस दौरान काफी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे ,
More News
सरकार दे रही 40-50 हज़ार रुपये महीने का विज्ञापन, मुहिम के तहत 100 से अधिक संचालकों/संपादकों ने पूर्ण किया रजिस्ट्रेशन…
भरतपुर -सोनहत विधायक का जनकपुर क्षेत्र भ्रमण …आम जनता से मुलाकात कर समस्याओ का किया निराकरण…
छत्तीसगढ़ में न्यूज पोर्टल के लिए खुशखबरी, नए पोर्टलों को भी सरकार दे रही 40-50 हज़ार रुपये महीने का विज्ञापन…