December 23, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुप्रारंभ 13 सितंबर को…

यीशै दास संभाग प्रतिनिधि(सरगुजा)की खास खबर

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के भारत सरकार द्वारा शुभारंभ कार्यक्रम 13 सितंबर 2024 को अपराह्न 04ः30 बजे से 06ः30 बजे तक आयोजित किया जाना है। इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति अपेक्षित है। अतः आपके जिले के जनप्रतिनिधियों के साथ निर्धारित कार्यक्रम में वी.सी. के माध्यम से सहभागिता करने का कष्ट करेंगें। शिक्षा विभाग के द्वारा छात्र एवं छात्राओं के माध्यम से मानव श्रृंखला, कबाड़ से जुगाड, वेस्ट टू आर्ट, निबंध लेखन कर व्यक्तिगत स्वच्छता से जागरूक करने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित करेंगे। सामूदायिक जागरूकता हेतु राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन महिला एवं बाल विकास विभाग, राष्ट्रीय स्वस्थ मिशन के माध्यम से स्व सहायता समूह की महिलाए, आगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन, शिक्षक रोजगार सहायकों की अहम भूमिका होगी। जिले के सैकड़ों सफाईकर्मी हेतु आयोजित होगा सुरक्षा शिविर, सफाई मित्र, स्वच्छाग्रही महिलाओं के बेहतर स्वस्थ और सुरक्षा की दृष्टि स्वस्थ विभाग और कल्याण शिविर के माध्यम से सफाई कर्मियों को शासकीय योजनाओं से लाभान्वित किया जायेगा। सामूदायिक जागरूकता हेतु स्वच्छता संगोष्ठी, स्वच्छता रथ, सेल्फी जॉन, स्वच्छता शपथ, श्रमदान और कल्चर फेस्ट से वृहद स्तर पर स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।

You may have missed