यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास खबर
छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला- मनेन्द्रगढ़- चिरमिरी- भरतपुर में आगामी पंचायत आम चुनावों के लिए फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली मुद्रण हेतु मुहरबंद निविदाएं आमंत्रित की हैं। ये निविदाएं रजिस्टर्ड डाक या स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजी जा सकती हैं।
निविदा फार्म की कीमत 100/- रुपये निर्धारित की गई है। इच्छुक निविदाकार इसे किसी भी कार्यदिवस में कार्यालयीन समय के दौरान स्थानीय निर्वाचन शाखा, कलेक्ट्रेट एमसीबी से प्राप्त कर सकते हैं। भरी हुई निविदाएं 30 सितंबर 2024 को अपराह्न 1:00 बजे तक जमा की जा सकती हैं। उसी दिन 30 सितंबर 2024 को अपराह्न 4:00 बजे निविदाएं खोली जाएंगी। निविदाकार या उनके प्राधिकृत प्रतिनिधि इस प्रक्रिया के दौरान उपस्थित रह सकते हैं।
निविदाएं लेजर प्रिंट और डिजिटल प्रिंट सहित कागज सहित दरों के लिए मंगाई जा रही हैं। निविदा से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए इच्छुक व्यक्ति उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन से संपर्क कर सकते हैं।

More News
बड़ी ब्रेकिंग)- वन परिक्षेत्र अधिकारी सहित रेजर के खिलाफ कांग्रेस का लगातार बढ़ रहा आक्रोश….भालू विचरण एवं हमले से परेशान शहरवासी… आखिरकार जिम्मेदार कौन???
पैसा और शौक पुरा न करने की मामूली विवाद पर…कलयुगी पुत्र ने अपने साले के साथ मिलकर दी जघन्य वारदात को अंजाम…अब पहुंचा सलाखों के पीछे
मसीही समाज ने क्रिसमस पर्व के उपलक्ष्य पर शोभा यात्रा निकालकर….दिया भाईचारे का संदेश