August 30, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

रकम दुगना करने का झांसा देना पड़ा भारी …01 आरोपी (म.प्र) से चढ़ा एमसीबी सिटी कोतवाली पुलिस के हत्थे…

यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है ।कि दिनांक 23/5/24 को प्रार्थिया- रेहाना परवीन निवासी मौहारपारा मनेंद्रगढ़ की थाना उपस्थित हो लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराई की आरोपी कलाम अली उक्त प्रार्थिया रेहाना परवीन एवं मनेंद्रगढ़ के रहने वाले रोहित सिंह, गुलशन परवीन , विजय लक्ष्मी, मालती साहू, फिरोज अहमद,सहित अन्य लोगों से 20 माह में रुपए दुगना करने के नाम पर करीबन 60 लाख रुपए की धोखाधड़ी कर लिया है। प्रार्थिया के लिखित आवेदन पर थाना मनेंद्रगढ़ सिटी कोतवाली के अप.क्र 168/24 धारा 420 भा.द.स कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया था। जाकर पुलिस महानिरीक्षक महोदय अंकित गर्ग सरगुजा रेंज सरगुजा पुलिस अधीक्षक एमसीबी चंद्रमोहन सिंह, के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एमसीबी अशोक वाडेगावकर के मार्गदर्शन तथा नेतृत्व पर पुलिस की एक विशेष टीम गठित कर उक्त आरोपी की पतासाजी हेतु रवाना किया गया था। जो मुखबिर सूचना के आधार पर पुलिस की विशेष टीम द्वारा अमलाई जिला अनूपपुर (म.प्र) से आरोपी-कलाम अली आ.मरहूम हकीम अली उम्र लगभग 44 वर्ष निवासी -वार्ड नंबर 09 बरगवा गांधी नगर सोडा फैक्ट्री के पास अमलाई थाना – चचाई जिला – अनुपपुर (मध्यप्रदेश)को गिरफ्तार कर मान. न्यायालय के न्यायिक रिमांड पर भेजा गया

उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में
थाना प्रभारी थाना मनेंद्रगढ़ सुनील तिवारी, उप.नि सत्येंद्र सिंह ,प्र.आर इस्तेयाक खान, राकेश शर्मा, पुष्कल सिन्हा,आर. भूपेंद्र यादव, जितेंद्र ठाकुर की बड़ी सराहनीय भूमिका रही ।