यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट
हम आपको बता दें कि एमसीबी जिला क्षेत्र अंतर्गत मनेंद्रगढ़ के भगत सिंह चौक बस स्टैंड के समीप अरुण मजूमदार निवासी मनेंद्रगढ़ की पुत्री सातया मजूमदार जो कि डी . डब्ल्यू,.पी.एस इंग्लिश मिडियम में पढ़ाई करती है।के द्वारा नवरात्रि के उपलक्ष्य पर बीते दिवस बांग्लादेश में हुए डॉक्टर के साथ दुष्कर्म की घटना को लेकर एक संदेश के रूप में पहुंचाने का भरकत प्रयास किया गया है। एवं डाक्टर का भेष धारण कर हाथों में तख्तियां ले आम जनों के मध्य संदेश देने का प्रयास भी किया गया
कि-एक लड़की के रूप में आप भी दुर्गा के शक्ति का प्रतीक है – सामर्थ्य और संकल्प का
गौरवशाली समाज वह है , जहां महिलाएं सुरक्षित महसूस करती है । जिसकी चर्चाए सम्पूर्ण एमसीबी जिले में हो रही है। उक्त संबंध पर मनेंद्रगढ़ की बेटी ने मिडिया माध्यम कहा की लड़कियों का सम्मान होना चाहिए ।
More News
मसीही समाज ने शोभायात्रा निकाल जगत के तारणहार प्रभु यीशु मसीह के…… जन्मदिन का दिया संदेश
मसीही समाज ने शोभायात्रा निकाल जगत के तारणहार प्रभु यीशु मसीह के…… जन्मदिन का दिया संदेश
भा.ज.पा जिला एमसीबी के मंडल अध्यक्ष का चुनाव हुआ संपन्न…