यीशै दास संभाग प्रतिनिधि(सरगुजा) की खास खबर




हम आपको बता दें कि सूरजपुर जिले में पदस्थ प्रधान आरक्षक तालिब शेख की पत्नी एवं पुत्री का जिला बदर आदतन अपराधी द्वारा बेहद निर्मम तरीके से हत्या कर दिया गया था ।वही गुस्साए भीड़ ने कल अपराधी के घर को भी आग के हवाले कर दिया था । वहीं देर शाम पत्नी महनाज, और बेटी आलिया का शव मनेंद्रगढ़ गृह निवास ले आया गया था। जहां से सुबह करीब 10:00 बजे मौहारपारा कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किये जाने हेतु उक्त जनाजे को निकाला गया उक्त दौरान एमसीबी पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह ने उक्त जनाजे को कंधा दिया । जिस दौरान एडिशनल एसपी अशोक वाडेगावकर, एसडीओपी मनेंद्रगढ़ ए. टोप्पो, सहित अन्य पुलिस परिवार , आमजनता, जनप्रतिनिधि, हर समुदाय के गणमान्य नागरिक, उपस्थित रहे। और अपनी – अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की

More News
बड़ी ब्रेकिंग)- वन परिक्षेत्र अधिकारी सहित रेजर के खिलाफ कांग्रेस का लगातार बढ़ रहा आक्रोश….भालू विचरण एवं हमले से परेशान शहरवासी… आखिरकार जिम्मेदार कौन???
पैसा और शौक पुरा न करने की मामूली विवाद पर…कलयुगी पुत्र ने अपने साले के साथ मिलकर दी जघन्य वारदात को अंजाम…अब पहुंचा सलाखों के पीछे
मसीही समाज ने क्रिसमस पर्व के उपलक्ष्य पर शोभा यात्रा निकालकर….दिया भाईचारे का संदेश