June 26, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

वृद्ध आश्रम मे दिवाली मनाने पहुंचे डॉ .आर .एन .एस शिक्षा महाविद्यालय के छात्र…

यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट

हम आपको बता दें कि डा‌. आर.एन. एस. शिक्षा महाविद्यालय मनेंद्रगढ़ के छात्र एवं छात्राओ द्वारा दीपावली पर्व के अवसर पर वृद्धा आश्रम मे वृद्धजनो के साथ दीवाली मनाई गई ।जिसमे छात्राओ द्वारा नगर भ्रमण कर रैली भी निकाली गई। तत्पश्चात भगत सिह तिराहा के पास नुक्कड नाटक किया गया जिसमे   लोगो को जागरूक किया गया
बताया गया कि आज  के समय मे हमे अपने माता पिता एवं बुजुर्गो को सम्मान करते हुए वृद्धा आश्रम  मे ताला लगा कर अपनों  को घर पर परिवार के साथ सम्मान एव प्रेम के साथ रखा जाये  दीवाली पर्व के अवसर पर छात्र एवं छात्राओ द्वारा वृद्धा आश्रम मे नए कपड़े, गर्म हीटर , फल एवं मिठाई उपहार भेट किया गया।
वही वृद्धजन अपने बीच छात्र एवं छात्राओ को पाकर बहुत हर्ष एवं सम्मान की भावना से अभिभूत हो गये ।

जिस अवसर पर महाविद्यालय  प्रभारी प्राचार्य नीतू सिंह,सहायक प्राध्यापक नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, अंकित श्रीवास्तव,संकेत शर्मा,शिवकुमार,अंकिता कश्यप,अनुपमा बनर्जी,खुशी शर्मा,पिंकी राव,  सहित समस्त  छात्राध्यापक एवं छात्राध्यापिकाए उपस्थित रहे।