यीशै दास संभाग प्रतिनिधि ( सरगुजा)की खास रिपोर्ट
हम आपको बता दे की एमसीबी जिला क्षेत्र अंतर्गत मनेंद्रगढ़ में इन दिनों लगातार लापरवाह वाहन चालकों की संख्या में खासा इजाफा हो रहा है। जो दुर्घटना का कारण भी बन सकते हैं। वजह यह है कि सूत्रों द्वारा मिली जानकारी अनुसार पुलिस कार्यवाही होना जरूरी है। कारण कुछ वाहन चालक जो शराब के नशे में मदहोश हो अपना नियंत्रण खो देते हैं। तथा कुछ लापरवाही की वजह से भी दूसरे को भी आहत करने से नहीं बाज नहीं आते जिसका जीता जाता उदाहरण एन 43 गोपाल शीत ग्रह तिराहा है। जहां लगातार अब तक दो सड़क दुर्घटनाएं लापरवाही की वजह से सामने आ चुकी है। बावजूद वाहन चालक सुधारने का नाम नहीं ले रहे। सूत्र यह भी बताते हैं।की कुछ नगर वासियों ने अपना नाम ना बताने की शर्त पर जानकारी दे बताया कि हमारे साथ भी ऐसी ही घटना घटित हो चुकी है। अब विश्वास सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ पुलिस पर टिका हुआ है। जो अब ऐसे वाहन चालकों को सुधारने का कार्य करेगी। और करना भी न्याय हित में जरूरी होगा ऐसा बताया जा रहा है। ऐसा भी नहीं कि सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ पुलिस दिन-रात अथक प्रयास करते हुए जागरूकता अभियान अतर्गत लोगों को जागरूक न करती हो
More News
मसीही समाज ने शोभायात्रा निकाल जगत के तारणहार प्रभु यीशु मसीह के…… जन्मदिन का दिया संदेश
मसीही समाज ने शोभायात्रा निकाल जगत के तारणहार प्रभु यीशु मसीह के…… जन्मदिन का दिया संदेश
भा.ज.पा जिला एमसीबी के मंडल अध्यक्ष का चुनाव हुआ संपन्न…