यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट
भरतपुर तहसील के ग्राम जमथान निवासी छोटेलाल जो कि 85 प्रतिशत दिव्यांगता के कारण चलने-फिरने में असमर्थ हैं, को क्षेत्रीय विधायक पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह की पहल पर जिला प्रशासन ने बैटरी चालित मोटराइज्ड ट्राई साइकिल उनके घर तक पहुंचाकर बड़ी राहत दी है। अपनी समस्या लेकर जिला मुख्यालय में कलेक्टर जनदर्शन कार्यक्रम में आए छोटेलाल ने मोटराइज्ड ट्राई साइकिल की मांग की थी। उनकी इस जरूरत को देखते हुए, कलेक्टर डी. राहुल वेंकट ने आश्वासन दिया कि जैसे ही ट्राई साइकिल उपलब्ध होगी, उसे भरतपुर तहसील स्थित उनके गांव तक पहुंचाया जाएगा, ताकि उन्हें मनेन्द्रगढ़ आने की जरूरत न हो।
जैसे ही समाज कल्याण विभाग में बैटरी चालित ट्राई साइकिल उपलब्ध हुई, जिसे 28 अक्टूबर 2024 को उपसंचालक समाज कल्याण विभाग की देखरेख में छोटेलाल के घर तक पहुंचाया गया। जिला प्रशासन की इस संवेदनशीलता से छोटेलाल ने खुशी व्यक्त की और प्रशासन व क्षेत्रीय विधायक रेणुका सिंह के प्रति आभार जताया है।
More News
मसीही समाज ने शोभायात्रा निकाल जगत के तारणहार प्रभु यीशु मसीह के…… जन्मदिन का दिया संदेश
मसीही समाज ने शोभायात्रा निकाल जगत के तारणहार प्रभु यीशु मसीह के…… जन्मदिन का दिया संदेश
भा.ज.पा जिला एमसीबी के मंडल अध्यक्ष का चुनाव हुआ संपन्न…