December 23, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

मनेन्द्रगढ/ब्रेकिंग – प्र.आर के निवास पहुंचे प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री…

यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट

मिडिया से जानकारी सांझा करते स्वास्थ्य मंत्री
प्रधान आरक्षक के निवास में पहुंच चर्चा कर जायजा लेते हुए

हम आपको बता दें कि सूरजपुर सिटी कोतवाली में पदस्थ प्रधान आरक्षक तालिब शेख निवासी मनेंद्रगढ़ की पत्नी एवं बच्ची की विगत दिनो सूरजपुर में  बड़े ही निर्मम तरीके से आरोपियों द्वारा हत्या कर दिया गया था ।हालांकि आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है। उक्त हत्याकांड से सूरजपुर ही नहीं अपितु पूरा प्रदेश स्तब्ध रह गया था । वही दिनांक 1/11/24 को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री मान. श्याम बिहारी जायसवाल द्वारा पीड़ित परिवार के निवास स्थल मनेंद्रगढ़ पहुंच अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए जायजा लिया

तत्पश्चात मीडिया से रूबरू होते हुए स्वास्थ्य मंत्री छत्तीसगढ़ शासन मान. श्याम बिहारी जयसवाल जी ने कहा -निश्चित रूप से समाज का हर व्यक्ति चाहता है ।कि फांसी से भी बड़ी सजा होना चाहिए ऐसे अपराधियों को अगर कानून में प्रावधान हो तो फांसी या उससे भी बड़ी और अंतिम मृत्यु दंड तो है। ही मृत्युदंड में फांसी से और ज्यादा कष्टदायक मृत्यु हो तो ऐसे अपराधियों को मिलना ही चाहिए ताकि इस प्रकार की जो इनकी सोच है। व दिमाग तक में न आ सके

आगे इसी कड़ी में स्वास्थ्य मंत्री जी द्वारा शहीद का दर्जा संबंध में कहां -अभी मैं माननीय मुख्यमंत्री जी से चर्चा किया । क्षेत्र की जनता जो भी उनके संदर्भ में है। शहीद का दर्जा मिलना चाहिए और उस लायक कुछ हमारे सरकार की ओर से उनको सहयोग राशि के लिए भी मैं बात किया हूं। और माननीय मुख्यमंत्री जी ने बड़ी गंभीरता से इस घटना को पहले ही संज्ञान में लिया हुआ था। क्योंकि मेरे विधानसभा क्षेत्र का पुलिस वाला है। और पुराना परचित भी है।उसके परिवार के लोग हैं। और इसी कड़ी में मैं उनके यहां जाकर हाल-चाल जाना हूं ।

उक्त दौरान पुर्व नगर पालिका अध्यक्ष धर्मेन्द्र पटवा ,मंडल उपाध्यक्ष किशन शाह,विवेक अग्रवाल, राहुल सिंह ,जमील शाह ,जलील शाह ,सहित अन्य उपस्थित रहे ।