December 23, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

दिवाली के दिन विभिन्न सार्वजनिक स्थानों में छुपकर खेल रहे थे जुआ …कोरिया पुलिस ने दबिश देकर अलग-अलग प्रकरणों में हिरासत में लिए कुल 28 जुआरी…

यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास खबर

कोरिया पुलिस की जुआ-सट्टा पर लगातार कार्यवाही जारी.

बैकुंठपुर – 02 प्रकरण – 05 व्यक्ति
पटना – 02 प्रकरण – 06 व्यक्ति
चरचा – 04 प्रकरण – 10 व्यक्ति
सोनहत – 02 प्रकरण – 07 व्यक्ति

धारा – 3(2) छ.ग.जुआ अधिनियम 2022

पुलिस अधीक्षक कोरिया द्वारा जिले में संचालित अवैध कारोबार पर अंकुश लगाकर लगातार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके परिणाम स्वरुप दिवाली के दिन कोरिया पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों मे छुपकर अवैध रूप से जुआरियों को जुआ खेलते हुए पकड़ा है।

दिनांक 31 अक्टूबर 2024 दीपावली के दिन थाना बैकुंठपुर क्षेत्र के आनी नहर के पास, थाना पटना क्षेत्र के करजी, बड़कापारा, थाना चरचा क्षेत्र के टीना दफाई, नगर, नेपाल गेट एवं थाना सोनहत क्षेत्र के खरवत अटल चौक, ओरगई जैसे सार्वजनिक स्थानों पर जाकर रेड कार्यवाही किया गया। जहां हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेला जा रहा था। उपरोक्त स्थानों से कुल 10 अलग-अलग प्रकरणों में जुआ खेलने वाले कुल 28 लोगो को पकड़ा गया है।

जिसके फलस्वरूप कोरिया पुलिस द्वारा घेराबंदी कर बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के 02 प्रकरण में 05 व्यक्ति जिनके पास से 2030/-, पटना थाना क्षेत्र में 02 प्रकरण में 06 व्यक्ति जिनके पास से 1360/-, वहीं
चरचा थाना क्षेत्र के 04 प्रकरण में 10 व्यक्ति जिनके पास से 3520/- एवं सोनहत थाना क्षेत्र के 02 प्रकरण में 07 व्यक्ति जिनके पास से 6000/- कुल नगदी रकम 12910/- रूपये पकडकर 28 जुआरियों को पकड़कर सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 3(2) छ.ग.जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्यवाही किया गया है।