December 23, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

मनेन्द्रगढ शहर वासियों को जल्द मिल सकेगा ओवर ब्रिज की सौगात…

यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट

मनेन्द्रगढ/हम आपको बता दें कि एमसीबी जिला क्षेत्र अंतर्गत मनेंद्रगढ़ काली मंदिर के समीप ओवर ब्रिज निर्माण कार्य अपने प्रगति पर है। जिसका लाभ जल्द ही शहर वासियों को मिल सकेगा ।कारण कि विगत दिनों बुधवार को रेलवे की ओर से उक्त निमार्णधीन पुल पर मेगा ब्लाक करते हुए विशाल गाटरो को स्थापित किया गया जा रहा है। उक्त प्रोजेक्ट के तैयार हो जाने से रेल्वे फाटक का इंतजार करने से निजात मिल सकेगा । और आम जनता को परेशानियों का सामना भी नहीं करना पड़ेगा । उक्त ओवर ब्रिज  निर्माण हो जाने से मनेन्द्रगढ की सुंदरता में निखार तो आयेगा ही साथ ही आवागमन करने में भी आसानी होगी जो एक बड़ी राहत है ‌। तत्पश्चात उक्त ब्रिज के निर्माण कार्य उपरांत ढांचा तैयार कर गाटरो को उठाने हेतु 400 टन तथा 100 टन के बड़े-बड़े मशीनों को लगाया गया जिसमें करीब 50 मजदूर भी लगाए गए हैं । गौरतलब है कि-अमृत भारत स्टेशन अंतर्गत 1500 अंडरपास ओवर ब्रिज सड़क बनाई  जानी है।। उसी के अंतर्गत ओवरब्रिज स.ब.सी मौहारपारा लेबल क्रासिंग पुल का विगत दिनों देश के यजसवी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअल माध्यम विगत दिनों 26 फरवरी को उक्त रेलवे स्टेशन मनेंद्रगढ़ का शिलान्यास किया गया था ।और  अब उक्त ओवहर ब्रिज को मूर्त रूप में देने का कार्य किया जा रहा है।