यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट

कलेक्टर डी वेंकट राहुल के मार्गदर्शन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अविनाश खरे और जिला कार्यक्रम प्रबन्धक डॉ पुष्पेंद्र सोनी के नेतृत्व में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डोमनहिल को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस ) प्रमाणीकरण हेतु आवेदन विगत सितंबर माह में किया गया था जिसके तारतम्य में दिल्ली की टीम द्वारा अक्टूबर माह के 22 एवं 23 तारीख को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया गया जिसमें कुल 12 विभागों का दिल्ली से आए केंद्रीय टीम द्वारा निरीक्षण किया गया निरीक्षण में टीम द्वारा अस्पताल में दी जाने वाली सेवाओं का सराहना किया गया। ज्ञात हो को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डोमनहिल में विगत 2013 से गुणवक्तापूर्वक स्वास्थ्य सेवाएं दी जा रही है जिसमे ओपीडीएआईपीडी प्रसव, प्रसव पूर्व जांच, टीकाकरण, बीपी शुगर जांच एवं अन्य 30 प्रकार के लैब जांच जैसे सेवाए दी जा रही है इन सभी सेवाओं का गुणवक्ता जांच हेतु दिल्ली से टीम आई थी टीम द्वारा निरक्षण के बाद प्रभारी चिकित्सा अधिकारी की बेहतर सेवाओं हेतु सराहना भी की गई । उक्त निरक्षण का एक सप्ताह बाद परिणाम प्राप्त हुआ जिसमें शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सभी विभागों में 80ः से ऊपर अंक प्राप्त जो बहुत अच्छा परिणाम माना जायेगा। इस तरह यह अस्पताल नवगठित जिला बनने के उपरांत जिला महेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर का प्रथम एनक्यूएएस सर्टिफाइड अस्पताल बना। अस्पताल को एनक्यूएएस सर्टिफाइड कराने में जिला प्रबंधक – शहरी श्री राकेश वर्मा, जिला लेखा प्रबन्धक श्री संतोष नायक एवं शहरी लेखापाल श्रीमती पूर्णिमा तिवारी का विषेश योगदान रहा उनके अगुवाई में अस्पताल के सभी अधिकारी एवं कर्मचारीयो ने अपना पूरा प्रयास किया जिसके फलस्वरूप ही यह अस्पताल नवगठित जिला का पहला सर्टिफाइड असपताल बना। जिले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक के नेतृत्व में और भी अस्पतालों को एनक्यूएएस सर्टिफाइड किया जाने हेतु प्रयास किए जा रहे है जिससे की गुणवत्तायुक्त स्वास्थ्य सेवाएं लोगो तक पहुंच सके।
More News
राष्ट्रीय चिकित्सा दिवस पर स्वास्थ्य मंत्री छत्तीसगढ़ शासन ने किन-किन चिकित्सकों का सम्मान करना है?….बताना भूल गए
अवैध शराब सहित आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे…
प्रदेश में अवैध अप्रवासियों की सूचना के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर हुआ जारी..