December 23, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

अपनी पत्नी की नृशंस हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार…

यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास खबर

पुलिस गिरफ्त में आरोपी पति

24 घण्टे के भीतर कोरिया पुलिस ने हत्या की गुत्थी को सुलझाया.

अप. क्र. -316/2024
धारा- 103(1), 238 भारतीय न्याय संहिता

अभियुक्त का नाम :- विशाल सिंह आ० स्व० धर्मसाय, उम्र करीब 35 वर्ष निवासी -हथवर महादेव पारा थाना पटना जिला कोरिया

जप्त संपत्ति का विवरण :- एक नग लोहे का फाईल एवं बांस डण्डा

प्रार्थी- राजेश कुमार सिंह आ. हीरासाय सिंह, निवासी सिंगपानी, सोनहत जिला कोरिया (छ.ग.) के द्वारा थाना पटना में रिपोर्ट कराया गया कि इसकी बहन सुनिता सिंह का विवाह सन् 2011-12 में महादेवपारा हथवर के विशाल सिंह से हुआ था, जिसके दो बच्चे भी है। दिनांक 11 नवंबर 2024 की सुबह विशाल सिंह ने इसे फोन करके बताया कि तुम्हारी दीदी का पेट दर्द हो रहा है। जो बेहोश पड़ी है। जिस पर प्रार्थी- हथवर आकर अपनी दीदी को देखा तो उसके शरीर पर चोट के निशान थे ।जिससे उसे शक हुआ कि यह हत्या हो सकती है। उक्त सूचना को प्रार्थी -ने तुरन्त थाना पटना प्रभारी निरीक्षक विनोद पासवान को दिया गया।

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी द्वारा पुलिस अधीक्षक कोरिय सूरज सिंह परिहार को अवगत कराया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये एसपी कोरिया द्वारा तत्काल वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोनिका ठाकुर के निर्देशन पर अविलंब उप पुलिस अधीक्षक कविता ठाकुर एवं थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम गठित कर मामले की जांच करने के लिए निर्देशित किया गया।

कोरिया पुलिस की टीम ने घटना स्थल पर जाने उपरान्त शव का निरीक्षण किया गया, जो प्रथम दृष्टया हत्या प्रतीत होने से मौके पर अपराध क. 316/24 धारा 103(1), 238 भारतीय न्याय संहिता के तहत जांच विवेचना प्रारंभ की गई। वहां उपस्थित गवाहों से पुछताछ किया गया, जो बताये कि मृतिका- सुनिता सिंह का पति शराब पीकर हमेशा अपनी पत्नी से लड़ाई झगड़ा करता रहता था। जो मौके से फरार था। जिस पर से तुरन्त कार्यवाही कर विशाल सिंह निवासी- हथवार की पतासाजी कर उसे पकड़कर उससे पूछताछ किया गया। विशाल सिंह द्वारा बताया कि वह अपनी पत्नि के उपर चरित्र शंका करता था। और मुझसे मिलने नही आती थी। बार-बार मिलने के बोलता था। जिससे वह गुस्से में लड़ाई-झगड़ा करती थी, जिस पर मै घटना दिनांक को रात्रि करीब 11.00 बजे पत्नी सुनिता के पहने हुये साड़ी से ही उसका गला दबा दिया एवं पास पड़े लोहे के फाईल (रैती) से उसके मांथे पर वार किया जिससे खून निकलकर वह बेहोश हो गयी तथा पास पड़े बांस के डण्डे को उसके इंटरनल पार्ट में डाल दिया जिससे मेरी पत्नी की मौके पर मृत्यु हो गयी।

उक्त प्रकरण में आरोपी विशाल सिंह आ० स्व० धर्मसाय, उम्र लगभग 35 वर्ष जाति -गोड़ उम्र हथवर महादेव पारा थाना- पटना जिला कोरिया के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की गई है।