यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट


हम आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के पंजीयन क्रमांक 249 के संविधान तथा उसके नियम- 14 के अंतर्गत प्रदेश अध्यक्ष जी.आर . चद्रा द्वारा श्री ध्रुव कुमार को प्रशिक्षण अधिकारी, शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जिला एमसीबी (छ.ग) को छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जिला शाखा मनेंद्रगढ़ – चिरमिरी -भरतपुर अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है। उक्त ध्रुव कुमार को जिला कार्यकारिणी के साथ तहसील एवं विकासखण्डो में अध्यक्ष तथा कार्यकारणी के गठन हेतू अधिकृत किया गया है । उक्त नियुक्ति से श्री ध्रुव के शुभचिंतकों में दौड़ पड़ी खुशी की लहर लगा बधाईयों का तांता
More News
थाना – झगराखाड पुलिस की ताबड़तोड़ प्रभावी कार्यवाही…52 पत्तों के सौदागर चढ़े हत्थे
किशोर कुमार के 38 वी. पुण्य तिथि के उपलक्ष्य पर आयोजित किया गया संगीत कार्यक्रम…
जी.एस.टी -2.0 पर देखें ट्रैक्टर सहित खेती उपकरणों के दाम … देखिए कितना घटा बजट …खास रिपोर्ट