विरेन्द्र कुमार गुप्ता जिला ब्यूरो चीफ (अनुपपुर)की खास रिपोर्ट
दिनांक 14.11.24 को क्राईम रजिस्टर नम्बर 11201018240023/24 धारा 318(4) बीएनएस, 66(सी), 66(डी) आई टी एक्ट के प्रकरण में सायबर सेल (गाँधीनगर- गुजरात )की टीम आरोपी- प्रभात कुमार गुप्ता पिता छोटेलाल गुप्ता उम्र करीब 21 वर्ष निवासी वार्ड न.03 बदरा थाना- भालूमाड़ा जिला अनूपपुर की पता तलाश हेतु आये जो -आरोपी की गिरफ्तारी हेतु अनूपपुर पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान के द्वारा पुलिस चौकी फुनगा से टीम गठित कर उक्त आरोपी को गिऱफ्तार कराया ।
उक्त आरोपी द्वारा अपने मोबाइल में वाट्सएप के माध्यम से नये- नये लोगो को कॉल करता था ।उन लोगों को बातों में लगाकर (कॉलेज का रजिस्ट्रेशन करने, प्रतियोगी परीक्षा की फीस भरना आदि बताकर) ओटीपी नम्बर भेजकर वाट्सएप हैक करता था।
अधिकतर लड़कियों / कॉलेज की छात्राओं को बनाता था शिकार– वाट्सएप के माध्यम से हैक किए गए व्यक्ति के व्हाट्सएप से उसकी कॉन्टेक्ट/चैट लिस्ट से दूसरे व्यक्तियों का नम्बर निकालकर उनको मैसेज कर पैसा मांगता था । परिचित नम्बर होने के कारण इसे पैसा मिल जाता था । फिर उसी शिकार व्यक्ति के वाट्सएप से परिचितो के नम्बर लेकर यही प्रकिया आगे दोहराता था ।
पिछले 03-04 वर्षों से यही काम कर रहा था– गूगल पे/ फोन पे स्केनर से पैसा ट्रान्जेक्सन करता था । बदरा, कोतमा,फुनगा के आम लोगों को 1000-2000 रूपये का कमीशन देकर उन लोगो का गूगल/फोन पे स्केनर पीड़ितों को देकर उसमें पैसा ट्रान्जेक्सन कराता था फिर उनसे कैश पैसा लेकर उनको कुछ खर्चा 1000/- या 2000/- रुपये दे देता था और बाकी का पैसा लेकर आ जाता था । इस तरह अलग- अलग लोगो को अपना शिकार बनाता था । (इस तरह उपयोग में लाए खातों को “म्यूल एकाउंट” कहा जाता है )
अनूपपुर पुलिस अधीक्षक श्री मोती उर रहमान के द्वारा जिले के सभी छात्राओं/ छात्रों/ नागरिकों को जानकारी देते हुए एडवायजरी जारी किए हैं कि कोई भी कॉलर आपसे स्कूल कॉलेज या बैंक का OTP पूछे तो उसे फोन पर कोई जानकारी न बताएं , किसी भी फ्रॉड की स्थिति में 1930 पर शिकायत तत्काल दर्ज कराएं ।
*उक्त कार्यवाही में- इंस्पेक्टर जे0एस पटेल, ASI गीता बेन रबारी, आर. हितेश डाभी, आर. अजय सिंह जडेजा सायबर सेल गाँधीनगर गुजरात व चौकी प्रभारी उप. निरीक्षक सुमित कौशिक , स.उ.नि कोमल अरजरिया, प्र.आर. 161 सुर्यभान सिंह, सै. 105 रामकमल तिवारी आर.345 राकेश कनासे शामिल रहे ।
*आरोपी के पास से बरामद सामग्री– 02 नग एन्ड्रोईड मोबाइल फोन , 04 नग जियो सिम , VI सिम ०१ नग, एयरटेल सिम 07 नग, बैंक की पास बुक – PNB, HDFC, AXIX, FINO बैंक एवं क्रेडिट/ डेबिट कार्ड 08 नग ।
More News
मसीही समाज ने शोभायात्रा निकाल जगत के तारणहार प्रभु यीशु मसीह के…… जन्मदिन का दिया संदेश
मसीही समाज ने शोभायात्रा निकाल जगत के तारणहार प्रभु यीशु मसीह के…… जन्मदिन का दिया संदेश
भा.ज.पा जिला एमसीबी के मंडल अध्यक्ष का चुनाव हुआ संपन्न…