December 22, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

अवैध शराब परिवहन करते 01 आरोपी चढ़ा जनकपुर पुलिस के हत्थे…

यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट

आरोपी के कब्जे से अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब करीब 70 लीटर जप्त.

आरोपी कब्जे से एक नग दो पहिया वाहन घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त.

जप्त – मरूषका  69000/रू.

हम आपको बता दें कि -एमसीबी जिला क्षेत्र अंतर्गत थाना जनकपुर पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन के आधार पर 01 आरोपी को 70 लीटर कच्ची महुआ शराब सहित गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हाथ लगी है। उक्त संबंध में मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है।कि पुलिस अधीक्षक एमसीबी चंद्रमोहन सिंह द्वारा अवैध शराब तस्करी पर रोक लगाने हेतु लगातार निर्देशित किया जा रहा था।जिसके तारतम्य में थाना जनकपुर पुलिस को मुखबिर माध्यम सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम – कुनडाटोला निवासी – उगेश कुमार साहू अवैध रूप से बना हाथ भट्ठी महुआ शराब को बिक्री करने हेतु ग्राम- कुनडाटोला से चाटी रोड होते हुए जनकपुर को होते हुए अपने काले रंग के हिरो स्पेलर मोटर सायकल से आ रहा है। उक्त प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर तत्काल पुलिस अनुविभागीय अधिकारी ए. टोप्पो को अवगत कराया गया जिनके द्वारा आरोपी को शराब के साथ रंगे हाथों पकड़ने हेतु मार्गदर्शन दिया गया तत्पश्चात जनकपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताए अनुसार दो पहिया वाहन व बताए हुलिया अनुसार व्यक्ती को चिन्हांकित कर पुछताछ किये जाने पर उक्त व्यक्ति ने अपना नाम उगेश कुमार साहू आ.रामचरण साहू उम्र करीब 25 वर्ष निवासी – ग्राम कुनडाटोला थाना – सीधी जिला -जिला -शहडोल( म.प्र)का होना बताया पुलिस द्वारा उसके पास रखें बोरी की तलाशी लिए जाने पर मोटर सायकल के पीछे बोरी में 20-20 लीटर के 03 जरिकेन बंधा हुआ एवं साईड में 10 लीटर का 01 जरिकेन मिला जिसमें हाथ भट्ठी से निर्मित महुआ शराब कुल करीब 70 लीटर रखा होना पाया गया उक्त महुआ शराब रखने तथा परिवहन करने के संबंध में पुलिस टीम द्वारा आरोपी से वैध दस्तावेज की मांग की गई जो किसी प्रकार का कोई वैध दस्तावेज पेश न कर लगातार पुलिस टीम को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था।वही आरोपी कब्जे से अवैध रूप से रखे कच्ची महुआ शराब अनुमानित 70 लीटर तथा घटना में प्रयुक्त एक नग मोटर सायकल हीरो स्पलेंडर क्रमांक MP-18-ZD-7291कुल जुमला किमत करीब 69000/रूपये को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध थाना जनकपुर के अप.क्र 223/24 धारा 34(2) आब. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत वैधानिक कार्यवाही कर मान. न्यायालय के न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया

उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी/निरीक्षक जनकपुर दीपेश सैनी,स.उ.नि दिनेश चौहान,स.उ.नि रविनंदन सिंह ,प्र.आर जय कुमार ठाकुर ,प्र.आर धीरेन्द्र सिंह,आर . मदनलाल राजवाड़े,आर .रवि सिंह की बड़ी सराहनीय भूमिका रही