December 23, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

केल्हारी में बैंक चोरी की गुत्थी सुलझी…02 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे…

यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास खबर

पुलिस गिरफ्त में आरोपीगण

हम आपको बता दें कि एमसीबी जिला क्षेत्र अंतर्गत थाना केल्हारी के ग्रामीण बैंक में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 02 आरोपियों को पुलिस ने अपने गिरफ्त में ले चोरी की गई शासकीय सम्पत्ति को बरामद करते हुए उक्त घटना का खुलासा कर दिया है। उक्त संबंध में जारी प्रेस विज्ञप्ति अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है।कि दिनांक 13/11/24 को छ.ग राज्य ग्रामीण बैंक शाखा – केल्हारी के प्रबंधक राजकमल राजीव पिता कमलेश कुमार कमल निवासी – ग्राम – केल्हारी जिला – एम.सी.बी द्वारा थाना उपस्थित हो रिपोर्ट दर्ज कराया कि दरमियान रात (छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक) शाखा केल्हारी में खिड़की के ग्रिल को काटकर बैंक अंदर प्रवेश कर 07 नग डेस्कटॉप ,02 नग की बोर्ड,02 नग एडाप्टर,01नग राउटर,01 नग डी . लिंक,01नग वेब कैमरा,01 नग एक्टेंशन बोर्ड,01 नग थरमस,कुल जुमला लगभग 93,9,50/रू.(तीरानबे हजार नौ सौ पचास रूपए शासकीय समान को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है।कि रिपोर्ट पर थाना केल्हारी के अप.क्र 68/24 धारा 331(4),305(ई) भारतीय न्याय संहिता का कायम कर विवेचना में लिया गया जाकर वरिष्ठ अधिकारियों को बैंक चोरी की घटना से अवगत कराया गया तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक एमसीबी चंद्रमोहन सिंह के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एमसीबी अशोक वाडेगावकर के मार्गदर्शन में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी ए. टोप्पो के नेतृत्व पर तत्काल एक स्पेशल पुलिस टीम का गठन कर उक्त सभी बिंदुओं का बारीकी से विश्लेषण कर आरोपी की पतासाजी की जाने लगी उक्त दौरान जल्द से जल्द आरोपी की पहचान कर पकड़ कर पूछताछ किया गया जो आरोपी 1-हरिशंकर उर्फ हरि आ. बृजलाल हितकर उम्र करीब 28 वर्ष निवासी-ग्राम बुलकिटोला थाना – केल्हारी जिला – एमसीबी ( छ.ग) द्वारा बताया गया कि बैंक में रूपए/ पैसे की चोरी करने की नियत से खिड़की के ग्रिल एवं सीसीटीवी कनेक्शन वायर को काट बैंक के अंदर घुसकर नगदी रूपया-पैसा की खोजबीन करने लगा रूपया /पैसा नहीं मिलने पर बैंक में रखें कंप्यूटर, डेस्कटॉप, प्रिंटर, कैमरा, कि-बोर्ड, माउस मॉडम को बेचने से पैसे /रूपये का इंतजाम हो जाएगा। यह सोचकर सभी सामानों को भरकर अपने छोटे भाई 2-अजय आ. बृजलाल हितकर उम्र करीब 22 वर्ष निवासी- बुलाकिटोला थाना – केल्हारी जिला एमसीबी (छ.ग) के साथ बाइक में बैठकर अपने घर जाकर चोरी के सामानों को अपने घर के अंदर पटाओ में छुपा कर रख दिया हूं बताया आरोपियों द्वारा जुर्म स्वीकार किए जाने से गिरफ्तार कर मान. न्यायालय के न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।

उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में स्पेशल टीम के नाम निम्नलिखित हैं । थाना प्रभारी केल्हारी टिकेश्वर यादव, चौकी प्रभारी खोगापानी स.उ.नि राकेश शर्मा, सायबर सेल मनेंद्रगढ़ प्र.आर इश्तियाक खान, पुष्कल सिन्हा,आर.राकेश तिवारी, जितेंद्र ठाकुर, थाना केल्हारी से प्र.आर सुरेश तिग्गा,मुरारी सिंह, रमेश कुमार मिश्रा,म.आर अनीमा मिंज की बड़ी सराहनीय भूमिका रही।