
केंद्र सरकार की महंगाई के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर राज्यमंत्री व भरतपुर-सोनहत विधायक माननीय गुलाब कमरों जी के निर्देशानुसार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण मनेंद्रगढ़ के नेतृत्व में नगर कांग्रेस कमेटी खोंगापानी अध्यक्ष जगदीश मधुकर के द्वारा 26 नवंबर 2021 को एक दिवसीय पदयात्रा सम्पन्न हुआ। वार्ड 6-7 स्थित बुद्धू सिंह दफाई पंडाल के पास से जन जागरण पदयात्रा शुरू हुआ जो छप्पन दफाई होते हुए, राजीव गाँधी चौक से मेन मार्केट खोंगापानी में यात्रा समाप्त हुआ जिसमें उपस्थित जन जागरण पदयात्रा प्रभारी व नगर निगम चिरमिरी के पूर्व महापौर माननीय के. डमरू रेड्डी जी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण मनेंद्रगढ़ अध्यक्ष व जनपद पंचायत मनेंद्रगढ़ उपाध्यक्ष माननीय राजेश साहू जी, पार्षदगण, वरिष्ठ कांग्रेसी, नगर कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई के पदाधिकारीगण व कांग्रेस कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित रहे।

More News
बड़ी ब्रेकिंग)- वन परिक्षेत्र अधिकारी सहित रेजर के खिलाफ कांग्रेस का लगातार बढ़ रहा आक्रोश….भालू विचरण एवं हमले से परेशान शहरवासी… आखिरकार जिम्मेदार कौन???
पैसा और शौक पुरा न करने की मामूली विवाद पर…कलयुगी पुत्र ने अपने साले के साथ मिलकर दी जघन्य वारदात को अंजाम…अब पहुंचा सलाखों के पीछे
मसीही समाज ने क्रिसमस पर्व के उपलक्ष्य पर शोभा यात्रा निकालकर….दिया भाईचारे का संदेश