यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट
अप. क्र – 357/2024
धारा – 69,351(3) BNS
आरोपी का नाम :- अरुण सिंह आ.अजमोद सिंह जाति-गोंड उम्र लगभग 24 वर्ष निवासी -ग्राम – बचरा पोड़ी पुलिस चौकी- बचरा पोड़ी थाना- बैकुंठपुर जिला-कोरिया( छत्तीसगढ़)
प्रार्थिया- दिनांक 17 /11/24 को थाना बैकुंठपुर में उपस्थित होकर लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराई कि ग्राम- बचरा पोड़ी निवासी -अरुण सिंह आ.अजमोद सिंह, उम्र करीब 24 वर्ष जो मेरे साथ शादी का झांसा देकर दिनांक 27 दिसम्बर 2023 से 22 जुलाई 2024 तक कई बार बलात्कार किया है। मेरे द्वारा शादी करने के लिए कहने पर इंकार कर रहा हैं ।एवं पुलिस में रिपोर्ट करने पर जान से मारने की धमकी भी दिया है।
प्रार्थिया -की रिपोर्ट पर अप.क्र 357/24, धारा 69, 351(3) BNS का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त प्रकरण से पुलिस अधीक्षक कोरिया सूरज सिंह परिहार को अवगत कराया गया।जाकर प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एसपी कोरिया द्वारा वैधानिक कार्यवाही कर तत्काल आरोपी को पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया था।
जिस पर कोरिया पुलिस की टीम द्वारा पर्याप्त गंभीरता एवं संवेदनशीलता दिखाते हुए आरोपी -अरुण सिंह को विधिवत् दिनांक 18 /11/24 को गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया हैं।

More News
बड़ी ब्रेकिंग)- वन परिक्षेत्र अधिकारी सहित रेजर के खिलाफ कांग्रेस का लगातार बढ़ रहा आक्रोश….भालू विचरण एवं हमले से परेशान शहरवासी… आखिरकार जिम्मेदार कौन???
पैसा और शौक पुरा न करने की मामूली विवाद पर…कलयुगी पुत्र ने अपने साले के साथ मिलकर दी जघन्य वारदात को अंजाम…अब पहुंचा सलाखों के पीछे
मसीही समाज ने क्रिसमस पर्व के उपलक्ष्य पर शोभा यात्रा निकालकर….दिया भाईचारे का संदेश