December 23, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

मनेंद्रगढ़ में मेक-ओवर्स बाय सेलोन मनप्रीत का शुभांरभ …

यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट

बीती शाम मनेंद्रगढ़ नगर की बेटी मनप्रीत कौर द्वारा महिलाओं हेतु एक बेहतर फीमेल सैलून का शुभारंभ कर समारोह कार्यक्रम आयोजित कर मनेंद्रगढ़ में उक्त सैलून का उद्घाटन किया गया
जिस दौरान मनेंद्रगढ़ शहर की प्रथम नागरिक नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रभा पटेल का मनेंद्रगढ़ की बेटी मनप्रीत एवं उनकी माता जी के द्वारा स्वागत किया गया वही मेघना सिदार  लायंस लीनेस क्लब के मेंबर्स सहित मनेंद्रगढ़ शहर के बहुत से सम्मानीय महिलाओं की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ। उक्त अवसर पर मनेंद्रगढ़ की बेटी को अपना आशीर्वाद देने पूर्व संसदीय सचिव श्रीमती चंपा देवी पावले ,  श्री संजय अग्रवाल ,  अंचल राजवाड़े  एवं तमाम कई प्रतिष्ठित नागरिक दूर दराज से अपना आशीर्वाद देने उक्त कार्यक्रम में शामिल हुए

हम आपको बता दें कि मनप्रीत द्वारा अपने शहर वासियों को खासकर  महिलाओं को एक अच्छा स्थान देने के लिए दिल्ली शहर से अपनी जॉब को रिजाइन देकर मनेंद्रगढ़ में आकर इस सैलून का शुभारंभ किया उक्त क्रम में बता दें कि मनप्रीत जो पहले दिल्ली शहर  में रहकर मेकअप , ब्यूटी वर्क , नेल आर्ट एवं मनेंद्रगढ़ की महिलाओं को सारी सुख-सुविधाएं उपलब्ध कराने उद्देश्य से कड़ी मेहनत और लगन से अपना कोर्स कम्पलीट किया
और अंततः मनेंद्रगढ़ शहर में सैलून लांच किया
जिससे काफी हद तक शहर के महिलाओं को लाभ मिल सकेगा तथा दिल्ली की ऐतिहासिक कला का भी प्रचार -प्रसार भी हो सकेगा तत्पश्चात उक्त उद्धघाटन में आये हुए समस्त जनों द्वारा अपनी शुरुआत प्रेषित करते हुए ढेर सारा आशीर्वाद और बधाई दिये
व उनके हुनर जज़्बा और खूब तारीफ़ किया गया