
खाता प्रिंट कराने परेशान हो रहे हैं ग्राहक ब्रांच मैनेजर नहीं दे रहे ध्यान
हम आपको बता दें कि मनेंद्रगढ़ में करीब 50-60 वर्षों से संचालित भारतीय स्टेट बैंक जहां इन दिनों लचर व्यवस्था देखी जा रही है जिस संबंध में उक्त बैंक के ग्राहकों द्वारा बताया जा रहा है कि उक्त बैंक में करीब 2 माह से बचत खाता सहित अन्य खातों में लगाए जाने वाला बारकोड नहीं है किंतु बारकोड की व्यवस्था ना करके ब्रांच मैनेजर कुंभकरण की नींद में सोते नजर आ रहे हैं | उक्त वजह से दूरदराज से आने वाले ग्राहकों को काफी परेशानियां हो रही है
कलेक्टर कोरिया ध्यान दें

More News
पेड़ काटे जाने के मामले में….आरोपी गणों को हाई कोर्ट से मिली राहत
कलेक्टर कार्यालय बनाम… कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन…
अवैध पशु तस्करी का मुख्य आरोपी -चढा एम.सी.बी पुलिस के हत्थे….