यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट
हम आपको बता दें कि -संयुक्त पुलिस परिवार के संयोजक उज्जवल दीवान ने एक बयान जारी कर (बिलासपुर) में हुई घटना की निंदा करते हुए कड़े शब्दों में कनिष्ठ अधिकारी कर्मचारी संगठन को चेतावनी दी है।आगे इसी कड़ी में श्री दीवान जी ने कहां कि जो नियमतः कार्यवाही है। उसे होने दे अपने अधिकारों एवं संगठन का ताकत दिखाकर अपने पद का दुरुपयोग न करें ।इस बार जबरदस्ती अगर पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी को निलंबित कराने और उन पर गलत कार्यवाही करवाने का यदि नायाब तहसीलदार संघ दबाव बनाएगा तो संयुक्त पुलिस परिवार भी कनिष्ठ अधिकारी कर्मचारी संघ के खिलाफ मैदान में उतरने के लिए तैयार है ।क्योंकि बात पुलिस विभाग के ईमानदार अधिकारियों एवं कर्मचारियों के हक की है ।जो 24 घंटे दिन रात जनता की सेवा में तत्पर लगे रहते हैं ।और अच्छा कार्य करने के बाद भी उन पर दबाव बनाकर उन्हें निलंबित कर दिया जाता है। या उन्हें कार्य करने से रोका जाता है ।तो अब ऐसा बिल्कुल नहीं होगा संयुक्त पुलिस परिवार संगठन लगातर पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए लड़ने को तैयार है ।और आगे लड़ाई लड़ता रहेगा।
सुत्र यह भी बता रहे कि निरंतर जिस प्रकार से पुलिस के कार्य पर अवरोध किया जाता रहा है ।या दबाव बनाया जाता जो कहीं न कहीं सम्पूर्ण पुलिस परिवार के आत्म बल को भी कमजोर करते आ रहा है।ऐसा न कर निष्पक्ष कार्यवाही करने पुलिस परिवार को छुट देनी चाहिए ताकि वे निष्पक्ष रूप से अपने कार्य को गति दे सके ।
आगे इसी क्रम में श्री दीवान द्वारा बताया गया कि मेरे द्वारा उक्त घटना के संबंध में छ.ग प्रदेश के यजसवी मुख्यमंत्री मान. विष्णु देव साय तथा गृह मंत्री मान . विजय शर्मा जी को पत्र भी लिखा हूं ।
More News
मसीही समाज ने शोभायात्रा निकाल जगत के तारणहार प्रभु यीशु मसीह के…… जन्मदिन का दिया संदेश
मसीही समाज ने शोभायात्रा निकाल जगत के तारणहार प्रभु यीशु मसीह के…… जन्मदिन का दिया संदेश
भा.ज.पा जिला एमसीबी के मंडल अध्यक्ष का चुनाव हुआ संपन्न…