December 23, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

सामुहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले 03 शिक्षक सहित… सहयोगी डिप्टी रेंजर पहुंचे सलाखों के पीछे…

यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट

पुलिस अभिरक्षा में आरोपीगण
आरोपीगण

हम आपको बता दें कि एक बड़ा ही सनसनीखेज और शर्मनाक करने वाला मामला एमसीबी जिले के जनकपुर का मीडिया के संज्ञान में आया है। जहां थाना जनकपुर पुलिस द्वारा बड़े ही तत्परता के साथ उक्त मामले को संज्ञान में लेते हुए तीन शिक्षकों सहित सहयोगी डिप्टी रेंजर को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है। उक्त घटना बेहद ही शर्मनाक है। जिसकी चारों ओर निंदा भी हो रही है। कारण की शिक्षक जो एक नई दिशा देने का कार्य करता है । वही शिक्षक जब रक्षक से भक्षक बन जाए तो सवाल लाजिमी भी है।उक्त संबंध में थाना जनकपुर पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है ।कि पिडित- प्रार्थिया- द्वारा दिनांक 26/11/24 को थाना उपस्थित हो रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसकी लड़की जो कक्षा ग्यारहवीं में जनकपुर में किराए का मकान लेकर पढ़ाई करती है। जहां आरोपी शिक्षकों द्वारा दिनांक 15/11/24 को पढ़ाई में सहयोग करने की बात बोलकर  शिक्षक रावेन्द्र कुशवाहा अपने मारूती कार एक्स.एल -6 क्रमांक CG-16-CS-0607 में बैठाकर अपने साथी शिक्षक कुशल सिंह परिहार के घर में ले गया जो आरोपी – कुशल सिंह परिहार के घर में उसकी पत्नी नहीं थी ।घर में कुशल सिंह परिहार एवं एक अन्य शिक्षक अशोक सिंह थे । तत्पश्चात उक्त पिडिता के अंदर आते ही घर का दरवाजा को बंद कर दिया गया तथा उक्त तीनों शिक्षकों द्वारा बारी – बारी से नाबालिग पिडिता के साथ दुष्कर्म किया गया उसके बाद पिडिता को घटना के संबंध में किसी को बताने पर जान से मार डालने की धमकी दे कर छोड़ दिया गया पिडिता जान से मारने की धमकी से डरकर चुप रही कि दिनांक 22/11/24 के शाम करीब 5 बजे उक्त पिडिता घर से दुकान समान लेने जा रही थी ।कि उसी समय कुशल सिंह परिहार अपने मोटर सायकल में बस स्टैंड जनकपुर के पास मिला और अपने मोटर सायकल में बैठाकर अपने साथ फारेस्ट के डिप्टी रेंजर बनवारी सिंह के घर ले गया तथा पीड़िता को पुनः डरा धमकाकर तीनों आरोपियों द्वारा बारी – बारी से गलत काम (बलात्कार) किये है । उक्त रिपोर्ट पर थाना जनकपुर के अप.क्र 228/24 धारा 70(2),49, 351(2) भारतीय न्याय संहिता तथा पास्को एक्ट की धारा 6,17 कायम कर ‌घटना की जानकारी से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक एमसीबी चंद्रमोहन सिंह द्वारा तत्काल आरोपियों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया गया जाकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एमसीबी अशोक वाडेगावकर व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी ए. टोप्पो के मार्गदर्शन पर थाना जनकपुर पुलिस की एक विशेष टीम गठित कर मुखबिरों के माध्यम से सूचना संकलन कर क्रमशः आरोपीगण 1- कुशल सिंह परिहार,2- रावेद्र कुशवाहा,3-अशोक सिंह ,4- सहय़ोगी फारेस्ट डिप्टी रेंजर बनवारी सिंह उक्त सभी निवासी – जनकपुर को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त किया गया कार एवं मोटर सायकल को पुलिस कब्जे में ले जप्त किया गया वही आरोपीगणों को मान. न्यायालय से न्यायिक रिमांड प्राप्त कर जिला उप जेल मनेन्द्रगढ दाखिला करा दिया गया है। वहीं सुत्रो द्वारा यह भी जानकारी निकल कर सामने आ रही है।कि देर रात जिला शिक्षा अधिकारी एमसीबी द्वारा उक्त गैंगरेप मामले पर बड़ा एक्शन लेते हुए घटना में संलिप्त तीनों शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है।

उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी/ निरीक्षक जनकपुर दीपेश सैनी,प्र.आर जय ठाकुर, संजय कुमार पाण्डेय,म.प्र.आर प्रियंका पाण्डेय,आर.दीपक मिंज, मदनलाल राजवाड़े, मनोज कुमार,रवि सिंह, प्रितीबिंदु की बड़ी सराहनीय भूमिका रही